America on India Pakistan Relation: अमेरिका ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के लोगों की बेहतरी के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत जरूरी है. इनमें से किसी के साथ भी उसके रिश्तों का मतलब किसी एक का फायदा या दूसरे का नुकसान नहीं है.


भारत पाकिस्तान से हैं रिश्ते


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के स्पीकर नेड प्राइस ने सोमवार को अपने हर रोज के प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारी भारत के साथ वैश्विक सामरिक साझेदारी है. मैंने, हमारे पाकिस्तान के साथ गहरे रिश्ते के बारे में भी बात की है. इन रिश्तों का मतलब किसी एक का फायदा या दूसरे का नुकसान नहीं है. हम इन्हें एक-दूसरे से जोड़कर नहीं देखते.’’ 


भारत-पाकिस्तान के बीच झगड़ा नहीं चाहते


उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि दोनों रिश्ते भारत और पाकिस्तान के साथ हमारे साझा लक्ष्यों को बढ़ावा देने के लिए अत्यावश्यक हैं. प्राइस ने कहा, ‘‘असल बात यह है कि दोनों देशों के साथ हमारी भागीदारी है और हम भारत-पाकिस्तान के बीच वाकयुद्ध नहीं देखना चाहते हैं. हम भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत देखना चाहते हैं. हमें लगता है कि यह पाकिस्तानी और भारतीय लोगों की बेहतरी के लिए जरूरी है. हम द्विपक्षीय रूप से एक साथ काफी कुछ कर सकते हैं."


यह भी पढ़ें: Iran's Currency Fall: मुंह के बल गिरी ईरान की मुद्रा, डॉलर के बदले देने पड़ रहे इतने लाख रियाल


पाकिस्तान से करते हैं बात


नेड प्राइस ने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ मतभेद हैं जिन्हें दूर करने की जरूरत है. अमेरिका एक साझेदार के रूप में दोनों की मदद करने के लिए तैयार है.’’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने भारत के साथ अपनी वैश्विक सामरिक साझेदारी को मजबूत किया है, हमारा ऐसा रिश्ता भी है जिसमें हम एक-दूसरे से खुलकर बात कर सकते हैं. हमारे बीच असहमति या चिंता हो सकती है, हम उनसे ऐसे ही बात करते हैं जैसे कि हम अपने पाकिस्तानी मित्रों से करते हैं.’’ 


भारत के रूस से हैं रिश्ते


एक दूसरे सवाल के जवाब में प्राइस ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है तो दुनियाभर के देशों ने इस बयान का स्वागत किया था. उन्होंने कहा, ‘‘यह अहम है क्योंकि भारत के रूस से ऐसे संबंध हैं जो अमेरिका के नहीं हैं. मैं कहना चाहूंगा कि दशकों तक रूस ने भारत को वैसा भागीदार बनाने के लिए काम किया है, जैसा कि उस समय अमेरिका ने नहीं किया. जाहिर तौर पर हाल के दशकों में यह बदला है.’’


Zee Salaam Live TV: