एक शख्स जमकर करता था स्मोकिंग; कैंसर तो नहीं, लेकिन उसे जो हुआ उससे चौंक गए डॉक्टर
Delhi News: एक शख्स को जमकर सिगरेट पीने के कारण ज़बान में ऐसी बीमारी हो गई की मेडिकल साईंस भी सोच में पड़ गए. डॉक्टरों ने कहा ये असामान्य बीमारी है. जानें ये कौन बीमारी है.
Delhi News: अमेरिकी राज्य ओहियो में एक आदमी को ज्यादा सिगरेट पीने से ज़बान पर बाल उग गए. लगातार एक ही समय में कई सिगरेट पीने के बाद उसकी जीभ पर हरे बाल दिखने लगे. मीडिया के मुताबिक शोधकर्ताओं ने न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में हरी जीभ वाले एक व्यक्ति की केस स्टडी जारी किया है, जिसमें ये खुलासा हुआ.
रिसर्च रिपोर्ट में अमेरिकी शख्स का नाम बताए बिना बताया गया है कि 64 साल के एक शख्स ने अपनी जीभ पर हरे बालों जैसी ग्रोथ देखकर डॉक्टर से सलाह ली. रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि अमेरिकी नागरिक कितने समय से धूम्रपान कर रहा था या उसकी जीभ हरी होने के कितने समय बाद से धूम्रपान कर रहा था.
विशेषज्ञों ने कहा
हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने आदमी यानी पेशेंट को बताया कि जीभ पर यह असामान्य कोटिंग तब बनती है जब धूम्रपान के अत्यधिक उपयोग के कारण बैक्टीरिया जीभ की सतह पर चिपक जाते हैं और इन बैक्टीरिया के कारण हरे बालों जैसे उभार दिखाई देने लगते हैं.
विटामिन-डी ज्यादा लेने से क्या होता है? जानें
चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, इस स्थिति के कारण जीभ का रंग हरा और उन पर बाल जैसे उभार हो जाते हैं. यह हरे के बजाय भूरा और गुलाबी भी हो सकता है,जो स्थिति पर निर्भर करता है.विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थिति आम तौर पर 40 वर्ष की आयु के बाद लोगों को प्रभावित करती है, खासकर पुरुष जो नियमित रूप से अपना मुंह साफ नहीं रख पाते हैं और धूम्रपान भी महत्वपूर्ण है. इससे बैक्टीरिया या खाद्य कण जीभ पर चिपक जाते हैं.
इन कारण से हुआ बाल
मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विशेषज्ञों का मानना है कि ये बाल जैसे उभार केराटिन जो मानव शरीर में मौजूद एक प्रोटीन उससे बने हो सकते हैं.