Amethi Lok Sabha Election Result 2024: प्रियंका गांधी ने केएल शर्मा को दी बधाई कहा, `किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था...`
Amethi Lok Sabha Election Result 2024: यूपी की अमेठी (Amethi) लोकसभा सीट पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. यहां से BJP ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर फिर से भरोसा जताया है, जबकि कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा, जो अब तक रुझानों में सही साबित होता हुआ दिख रहा है.
Amethi Lok Sabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश की अमेठी (Amethi) लोकसभा सीट पर सभी की निगाह टिकी हुई है. यहां पर BJP की स्मृति ईरानी और कांग्रेस से किशोरी लाल शर्मा के बीच मुकाबला है. जबकि BSP की तरफ से नन्हे सिंह चौहान मैदान में हैं.
Amethi Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की वोटों की गिनती जारी है, जहां रुझानों में एनडीए लगातार तीसरी बार सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. वहीं, इंडिया गठबंधन ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन इस वक्त पूरे देश की निगाहें उत्तर प्रदेश पर टिकी हुई हैं, खासकर यहां की सबसे हॉट सीट अमेठी (Amethi) पर. इस सीट से भाजापा कैंडिडेट स्मृति ईरानी सीधा मुकाबला किशोरी लाल शर्मा से है. लेकिन स्मृति ईरानी किशोरी लाल शर्मा से रुझानों में पिछड़ती हुई नजर आ रही है.
अभी तक के रुझानों में कांग्रेस के किशोरी लाल ने स्मृति ईरानी को पीछे छोड़ते हुए 118471 मतों से आगे चल रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल को बधाई दी है. केएस शर्मा को कुल 397538 वोट मिले हैं, जबकि स्मृति ईरानी को 279067 मत मिल हैं.
प्रियंका गांधी ने खास अंदाज में दी बधाई
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रियंका गांधी किशोरी लाल को बधाई देते हुए सोशल मीडिया हैंडल "एक्स" लिखा पर एक पोस्ट में लिखा , "किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यह विश्वस था कि आप जीतोगे. आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई !"
केएल शर्मा गांधी परिवार के हैं बहुत करीबी
इस सीट से दो दशक में पहली बार यह पहली बार हुआ है कि यहां से गांधी परिवार की जगह कांग्रेस की टिकट पर कोई दूसरा आदमी चुनाव नहीं लड़ रहा है. हालांकि, केएल शर्मा को प्रत्याशी बनाने से पहले यह चर्चा थी कि इस सीट से प्रियंका गांधी खुद चुनाव लड़ सकती हैं, या नही तो राहुल गांधी को कांग्रेस उम्मीदवार बना सकती है. लेकिन बाद में कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा के नाम की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया.
इस सीट पांचवें फेज में 20 मई को 54.34 फीसदी मतदान हुआ था. इस बार इस सीट से कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. अगर पिछले आम चुनाव 2023 की बात करें तो यहां से स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था.