फैन के गलती गिनाने पर Amitabh Bachchan ने ऐसे किया रिएक्ट कि लोग हो गए कायल
हालही में सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने दशहरा की बधाई देते हुए एक फोटे शेयर किया, जिस पर उनके एक फैन ने पोस्ट में स्पैलिंग की गलती निकालते उन्हें वर्तनी सुधारने की बात बोल दी.
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं, वह हर मौके और हर पल को अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं, और ऐसी ही उनके फैंस हैं जो हर त्योहार पर उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतेज़ार करते हैं, हालही में सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने दशहरा की बधाई देते हुए एक फोटे शेयर किया, जिस पर उनके एक फैन ने पोस्ट में स्पैलिंग की गलती निकालते उन्हें वर्तनी सुधारने की बात बोल दी. इस कमेंट पर बिग-बी ने जवाब दिया और उनका जवाब ऐसा था कि सब उनके कायल हो गए.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल अमिताभ बच्चन ने दशहरा की बधाई देते हुए अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उनकी दशहरा की स्पैलिंग गलत थी. जिसको लेकर उनके एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि 'सर खुदा गवाह' के एक सीन में आप पेशेवर मुजरिम की जगह पेशावर मुजरिम बोलते नज़र आए हैं, आप एक महान कवि के पुत्र हैं. दशानन की हार से बना 'दशहरा' ना कि 'दशेहरा'. कमर्शियल ऐड की तो छोड़िए कम से कम वर्तनी के लिए मेटिक्यूलस रहिए.
अमिताभ बच्चन ने इस कमेंट का रिप्लाई बड़ी सादगी से और सभ्य तरीके से किया. उन्होंने लिखा जो गलत हुआ है उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं; और मैं सुधार करूंगा, मेरा इस ओर ध्यान दिलाने के लिए धन्यवाद. अमिताभ के इस अंदाज़ से लोगों पर एक खासा असर पड़ा है और लोग उनके और ज्यादा मुरीद हो गए हैं.
Zee Salaam Live TV