आम आदमी की जेब पर महंगाई की मार, अमूल ने एक लीटर दूध पर बढ़ाए 3 रुपये
Amul Raises Milk Prices: आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है. अब दूध की कंपनी अमूल एक लीटर पर 3 रुपये का इजाफा किया है.
Amul Raises Milk Prices: आम आदमी की जेब पर और बोझ बढ़ गया है. दूध की कंपनी अमूल ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर 3 रुपये का इजाफा किया है. नई कीमतें 3 फरवरी से ही लागू होंगी. कंपनी ने रेट लिस्ट जारी की है जिसके मुताबिक अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये में मिलेगा. जबकि एक लीटर पैकेट 54 रुपये का मिलेगा.
इतने रुपये हुई बढ़ोतरी
अमूल गोल्ड जिसे फुल क्रीम मिल्क के नाम से भी जाना जाता है, का लीटर पैकेट 33 रुपये का मिलेगा. अमूल फुल क्रीम का 1 लीटर का पैकेट 66 रुपये का मिलेगा. अमूल ने गाय के दूध की भी कीमत बढ़ाई है. इसकी कीमत बढ़ कर 56 हो गई है. इस दूध का आधा लीटर का पैकेट 28 रुपये का मिलेगा. इसके अलावा भैंस के दूध A2 की कीमत अब 70 रुपये फी लीटर हो गई है.
संसद में बजट पेश करने के एक दिन बाद ही अमूल दूध ने नई रेट लिस्ट जारी की है. दूध की बढ़ी कीमतों पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि "अमूल दूध 3 रुपए तक महंगा हो गया. पिछले 1 साल में '8 रुपए' दाम बढ़े हैं. फरवरी 2022: अमूल गोल्ड 58 रुपए लीटर, फरवरी 2023: अमूल गोल्ड 66 रुपए लीटर, अच्छे दिन"
पांच बार बढ़े दूध के दाम
इससे पहले दिसंबर में मदर डेयरी ने एक लीटर दूध पर 2 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी. साल 2022 में दिल्ली में मदर डेयरी ने 5 अपने प्रोडक्ट की कीमतों में इजाफा किया है.
Zee Salaam Live TV: