नई दिल्ली: महाराष्ट्र गृह मंत्री के से जुड़े 100 करोड़ के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के बाद अनिल देशमुख ने इस्तीफा दे दिया है. एनसीपी के सीनियर नेता नवाब मलिक ने बताया कि गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा देने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. हालांकि अभी सीएम ठाकरे ने इस्तीफा कुबूल नहीं किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवाब मलिक ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पवार जी और पार्टी नेताओं से मुलाकात की और कहा कि वह इस पद पर नहीं रहना चाहते. वह सीएम को अपना इस्तीफा देने के लिए गए थे. उन्होंने सीएम से अपना इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया है.



मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए 100 करोड़ की हफ्तावसूली के आरोप पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सीबीआई जांच का आदेश दिया था. मामले की शुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा था कि यह संगीन मामला है. इस तरह के मामले में अगर लोकल पुलिस जांच करेगी तो जनता का यकीन बाकी नहीं रहेगा. 


ZEE SALAAM LIVE TV