Anil Kumble: पहलवानों के समर्थन में उतरे अनिल कुंबले, कही ये बड़ी बात
Anil Kumble About Protest: अनिल कुंबले पहलवानों की हिमायत में आ गए हैं. उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें पहलवानों के साथ हुई घटना की वह निंदा करते नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर
Anil Kumble About Protest: भारत के पूर्व दिग्गज बॉलर अनिल कुंबले का पहलवानों के लेकर बयान आया है. आपको जानकारी के लिए बता दें पिछले कई हफ्तों से पहलवान डब्ल्यूएफआई के चीफ और बृज भूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आरोप है कि भूषण ने पहलवानों का सेक्शुअल हैरेसमेंट किया है. इसी मामले को लेकर आज पहलवान अपने मेडल गंगा में फेकने हरिद्वार गए थे. लेकिन नरेश टिकैत ने उन्हें रोक लिया और सरकार को 5 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. अब इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ट्वीट किया है.
क्या बोले अनिल कुंबले?
अनिल कुंबले ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा "28 मई को हमारे पहलवानों के साथ बदसलूकी के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. उचित संवाद से किसी भी बात का समाधान निकाला जा सकता है. जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद है".
अनिल कुंबले के इस विरोध के बाद कुछ लोग उनकी हिमायत में हो गए हैं और कुछ उनका विरोध कर रहे हैं. बहरहाल पहलवानों के समर्थन में कई एथलीट सामने आ चुके हैं. जिसके बाद अब इंडिया गेट पर पहलवान भूख हड़ताल करने की बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी वह कुछ नहीं खाएंगे.
आपको जानकारी के लिए बता दें पहलवानों कुछ दिनों पहले पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. वह जंतर मंतर से नई पार्लियामेंट के सामने प्रोटेस्ट करने के लिए जा रहे थे. रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. इस दौरान की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. जिसमें पहलवानों को पुलिस के जवान घसीटते दिखाई दे रहे के. इसी मामले को लेकर अनिल कुंबले ने ट्वीट किया था.