Anushakti Nagar Seat Result 2024: अणुशक्तिनगर विधानसभा में 20 नवंबर 2024 को वोटिंग हुई. यह वही सीट है जहां से स्वरा भास्कर के पति फहाद खड़े हैं. इस इलाके से उनके अलावा नेशनल कांग्रेस पार्टी की सना मलिक और  महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के आचार्य नवीन विद्याधर मुकाबला कर रहे हैं. फहाद अहमद शरदचंद्र पवार के नेतृत्व वाली NCP के कैंडिडेट हैं. 19 राउंड की वोटिंग पूरी होने के बाद सना मलिक 3378 वोटों से आगे चल रही हैं.


2019 इलेक्शन रिजल्ट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2019 के विधानसभा चुनावों में यहां से एनसीपी के नवाब मलिक ने शिवसेना के तुकाराम रामकृष्ण को 12,751 वोटों से मात दी थी. उस दौरान तुकाराम ने 52466 वोट हासिल किए थे और वह दूसरे स्थान पर थे. लेकिन, इस बार काफी कुछ बदल गया है और कुछ भी हो सकता है.


क्यों मिला फहाद को टिकट


इस सीट से फहाद को टिकट मिलने के कई कारण माने जाते हैं. इसमें सबसे अहम थ्योरी समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबु आसिम आज़मी और नेशनल कांग्रेस पार्टी के नवाब मलिक के बीच चल रहा विवाद माना जा रहा है. दोनों ही महाराष्ट्र में मुस्लिम समुदाय के बड़े नेता हैं. इन दोनों के बीच बढ़ती दुश्मनी ने फहाद को काफी फायदा हुआ और उन्हें यह सीट मिल गई.


आज़मी और नवाब मलिक दोनों ही महाराष्ट्र के दिग्गज नेता हैं. दोनों के ही काफी लोग चाहने वाले हैं. उनके बीच जंग ने पार्टी और गठबंधन की राजनीति पर बड़ा प्रहार किया और इसका असर सीटों पर देखने को मिल रहा है.


काफी चर्चाओं में रहे फहाद


फहाद अपनी पत्नी स्वरा भास्कर की वजह से भी काफी चर्चाओं में रहे हैं. जब उन्होंने शादी की तो कई लोगों ने एक दूसरी धर्म की लड़की से शादी पर सवाल उठाया. हालांकि कपल ने इसे बड़े अच्छे से हैंडल किया. टिकट मिलने के बाद से ही स्वरा अपने पति के लिए लगातार कैंपेन करती आई हैं. इस दौरान उनके कई बयान काफी  वायरल हुए हैं. स्वरा इससे पहले से ही अपने बातों को खुलकर रखने के लिए जानी जाती हैं.