बेंगलुरु: अगर आप पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए यहां एक सुनहरा मौका है. कर्नाटक स्टेट पुलिस ने कॉन्स्टेबल (Police Constable Recruitment) के ओहदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ख्वाहिशमंद और अहल उम्मीदवार कर्नाटक पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट rec21.ksp-online.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. दर्खास्त जमा करने की आखिरी तारिख 25 जून है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्नाटक पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 मुहिम ते तहत कुल 4000 ओहदों पर भर्ती की जाएगी. इन ओहदों के लिए ऑनलाइन मोड में अप्लाई किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें: इज़राइल के खिलाफ UN में अहम प्रस्ताव पास, जानिए भारत, रूस और चीन का क्या रुख रहा


कोन कर सकता है अप्लाई?
कॉन्स्टेबल पद पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों के पास पीयूसी के साथ सीबीएसई या आईसीएसई या एसएसई से 12वीं एटीडी पास होनी चाहिए.


उम्र सीमा
जनरल के लिए 19 से 25 साल,
एससी, एसटी, सीएटी -01, 2 ए, 2 बी, 3 ए और 3 बी - 19 से 27 साल 
आदिवासी  के लिए 19 से 30 साल


यह भी पढ़ें: Sonu Sood की वजह से 'परेशान' हो गया यह शख्स! जानिए आखिर क्यों


अप्लाई करने की फीस
जनरल और ओबीसी के लिए (2ए, 2बी, 3ए,3बी) - 400 रुपए
एससी, एसटी, कैट -01 - 200 रुपए


सैलरी क्या होगी
पुलिस कॉन्स्टेबल की नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 23,500 रुपये से 47,650 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.


इंतिखाब का तरीका
कर्नाटक पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए सेलेक्शन तहरीरी एग्जाम (PST) या एंड्योरेंस टेस्ट की बुनियाद पर ही किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: बिना छुट्टी दोस्त की शादी में जाना 3 पुलिस वालों को पड़ा महंगा, डीसीपी ने सुनाई ये अनोखी सज़ा


Zee Salaam Live TV: