हैदराबाद के दौरे पर पहुंचे जमीयत उलेमा हिंद के सद्र अरशद मदनी ने मोदी हुकूमत पर हमला बोला है.अरशद मदनी ने CAA को लेकर हुकूमत के सख्त रवैये को लेकर भी सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि मुल्क भर में CAA को लेकर चल रहे मुज़ाहिरों के बावजूद हुकूमत का रवैया नहीं बदल रहा है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान एक जम्हुरी मुल्क है जहां आवाम की बात सुनी जाती है..अगर बीजेपी ने ऐसा नहीं किया तो मग़रिबी बंगाल और बिहार में उनका वहीं हाल होगा जो झारखंड और दिल्ली में हुआ है..इस दौरान अरशद मदनी ने श्री श्री रविशंकर के दौरे की तारीफ की लेकिन उनसे हुकूमत पर भी बोलने की उम्मीद जताई.


जमीयत उलेमा हिंद के सद्र अरशद मदनी ने यह भी कहा कि हुकूमत को समझना चाहिए कि कुर्सी पर बैठने वाले लोगों को समझना होगा कि उनकी ताकत से ज़्यादा ताकतवर हैं वोट देने वाले इसलिए हुकूमत को समझना चाहिए आवाम क्या चाहती है और यदि हुकूमत इस बात को जल्द नहीं समझेगी तो बिहार और मग़रिबी बंगाल में आने वाले असेंबली इलेक्शन में उनका वही हाल होगा जो दिल्ली और झारखंड में हुआ है.