1000 Rs to Women: दिल्ली की औरतें पहले से ही सरकार की तरफ से दी जा रही कई सुविधाओं का लाभ उठा रही हैं. उन्हें दिल्ली में सरकारी बसों में मुफ्त में सफर करने की सुविधा मिल रही है. आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में औरतों के लिए एक और स्कीम लांच की है. अब उन्हें हर माह एक हजार रुपये देने का ऐलान किया है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने का ऐलान किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

औरतों को मिलेंगे 2100 रुपये
अरविंद केजरीवाल ने ये भी जानकारी दी है कि चुनाव के बाद यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी. हालांकि, उन्होंने यह साफ किया कि चुनावों के ऐलान जल्द ही होने की संभावना है, जिसके चलते मतदान के बाद ही लाभार्थियों के खातों में धनराशि जमा की जा सकेगी. यह ऐलान ऐसे वक्त में किया गया है जब जब दिल्ली में फरवरी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी की जा रही है. आप इस चुनाव को लगातार तीसरी बार जीतने की कोशिश कर रही है.


यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त! कालिंदी कुंज में किया ये काम


औरतें करा सकती हैं रजिस्ट्रेशन
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी की सदारत में दिल्ली मंत्रिमंडल ने इस योजना को मंजूरी दे दी है और औरतें शुक्रवार से अपना रजिस्ट्रेश शुरू करा सकती हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के चुनाव जीतने पर इस योजना के तहत राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति माह कर दिए जाने का भी ऐलान किया है. शुरू में इस योजना की घोषणा 2024-25 के बजट में दो हजार करोड़ रुपये के आवंटन के साथ की गई थी. 


समाज को मजबूत करने का कदम
केजरीवाल ने कहा, "यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए है." केजरीवाल ने कहा, "भाजपा इसे मुफ्त रेवड़ी कहती है, लेकिन मैं इसे हमारे समाज को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम मानता हूं. भाजपा पूछती है कि रुपया कहां से आएगा, लेकिन मैंने कहा था कि हम मुफ्त बिजली देंगे और हमने ये किया भी." उन्होंने कहा, "मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि मैं जादूगर हूं; मैं हिसाब-किताब का जादूगर हूं." उन्होंने महिलाओं से सक्रिय रूप से उनका सपोर्ट करने की गुजारिश की. उन्होंने कहा, "अगर सभी महिलाएं मिलकर आगे आएं तो हम 60 से ज्यादा सीट जीतेंगे."