Arvind Kejriwal Cabinet Reshuffle: अरविंद केजरीवाल की केबिनेट में फेरबदल को मंजूरी मिल गई है. उपराज्यपाल ने मंत्रीमंडल फेरबदल करने पर मुहर लगाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आतिशी को वित्त और राजस्व विभाग मिला है. उपराज्यपाल ऑफिस से बुधवार को इस प्रस्ताव पर मंजूरी दी गई थी.  हालांकि दिल्ली सरकार का कहना है कि उन्हें उपराज्यपाल के दफ्तर से कैबिनेट मंत्रियों के विभागों के फेरबदल करने वाली फाइल नहीं मिली है. 


आतिशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको जानकारी के लिए बता दें सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के देल जाने के बाद आतिशी और सौरभ भारद्वाज को मंत्रीमंडल में शामिल किया गया था. उस दौरान आतिशी को छह विभाग सौंपे गए थे. जिसमें शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, आर्ट कल्चर व भाषा और टूरिज्म है. वहीं सौरभ भारद्वाज को 7 विभागों की जिम्मेदारी मिली थी. जिसमें हेल्थ, अर्बन डेवलपमेंट, जल, विडिलेंस, सर्विसेज और इंडस्ट्री, सिचाई व बाढ़ नियंत्रण शामिल हैं.


जेल जाने से पहले आतिशी ने किया था ये काम


आपको जानकारी के लिए बता दें जेल जानें से पहले आतिशी ने वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत को सौंप दी थी. जिसके बाद उन्होने बजट भी पेश किया था. अब दोनों विभागों की जिम्मेदारी आतिशी को सौंप दी गई है.


आपको जानकारी के लिए बता दें आतिशी एक दिग्गज नेत्री हैं. उनका जन्म दिल्ली में 8 जून 1981 में हुआ था. आतिशी की मां का नाम तृप्ता और पिता का नाम विजय कुमार है. जो दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रफेसर थे. आतिशी ने सेंट स्टीफेन कॉलेद से बैचलर डिग्री ली और फिर स्कॉलरशिप हासिल कर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन पढ़ने चली गईं. आतिशी ने शुरूआत में कई आंदलनों में हिस्सा लिया. साल 2012 में उन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का हिस्सा रहीं.


2019 लोकसभा चुनाव में उन्हें आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया था, इस चुनाव में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा. उनके सामने गौतम गंभीर थे. फिलहाल वह दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक हैं.