Asaduddin on Svanidhi scheme: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने केद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने मोदी सरकार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र की तरफ से 32 लाख लोगों को लोन बाटे गए जिनमें से मुसलमान को केवल 331 लोन दिए गए. ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी सावरकर और गोलवालकर के उस काम को पूरा कर रहे हैं जिसमें मुसलमानों को सेकेंड क्लास सिटिजन बनाने की बात कही गई है.


ओवैसी स्वनिधि स्कीम की कर रहे हैं बात


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें असदुद्दीन ओवैसी केद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही स्वानीधी स्कीम की बात कर रहे हैं. एक आरटीआई का हवाला देते हुए ओवैसी कहते हैं- इस स्कीम के तहत 32 लाख जो लोन दिए गए थे, उनमें से मात्र 331 लोन मुसलमानों को दिए गए. यह सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास एक धोखा है. 


ओवैसी बोले हिंदुओं से ज्यादा मुसलमानों का है खुद का रोजगार


एनएसओ के एक डेटा का हवाला देते हुए ओवैसी ने कहा आप 32 लाख में से सिर्फ  331 लोन मुसलमानों को देते हैं जबकि अर्बन एरिया में खुद का रोजगार करने वाले मुसलमान 50 फीसद हैं वहीं हिंदू भाई 33 फीसद हैं. इस से यह बात साफ होती है कि नरेंद्र मोदी सावरकर और गोलवालकर के उस काम को पूरा कर रहे हैं जिसमें मुसलमानों को सेकेंड क्लास का सिटिजन बनाने की बात कही गई है. ओवैसी कहते हैं यही हाल प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में है और यही हाल पीएम जैविक स्कीम में है.


बीजेपी का वोटर होता है खुश


कोविड के दौरान बिना किसी को बोले पीएम मोदी ने लॉकडाउन कर दिया जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान दलित और मुसलमानों का हुआ है. ओवैसी कहते हैं जब मुसलमानों के साख ना इंसाफी होती है तो बीजेपी का कोरवोटर खुश होता है. ओवैसी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार मुसलमानों को सरकार की स्कीमों को प्लान के तहत हिस्सा नहीं लेने दे रही है.