Watch: आखिर किन लोगों के घर पर चलाया जाना चाहिए बुलडोजर, भुज में ओवैसी ने बताया
Owaisi on Bulldozer: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात के भुज में एक सभा में बताया कि आखिर किन लोगों पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए.
Owaisi on Bulldozer: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई हिंसा के आरोपी जावेद मोहम्मद (Javed Mohammad) के घर पर बुलडोजर चलाए जाने पर AIMIM के चीफ असदुद्दीन औवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सीएम योगी और पीएम मोदी से नाराजगी जताई है. ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर मजहब की बुनियाद पर देश के मुसलमानों से भेदभाव करने का इल्जाम लगया है. 12 जून को असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात में एक सभा में बोलते हुए कहा कि जावेद मोहम्मद के खर पर बुलडोजर नहीं चला है बल्कि यह भारत के रूल ऑफ लॉ पर चलाया गया है.
आफरीन के घर पर बुलडोजर चलाए जाने पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि "तुम ने अपना बुल्डोज़र आफरीन फातिमा के घर पर नहीं बल्कि भारत के रूल ऑफ लॉ पर चलाया है." आफरीन फातमा (Afreen Fatima) जावेद मोहम्मद की बेटी हैं और वह जेएन यू में पढ़ती हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने नूपुर शर्मा पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि 15 दिन हो जाने के बावजूद नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि आफरीन फातमा का घर गिरा दिया गया.
असदुद्दीन ओवैसी ने आफरीन फातिमा के घर पर बुलडोजर चलाए जाने पर कहा कि "आफरीन फातिमा के बाप ने किया, तो कोर्ट में चलाओ न केस. सजा दिलाओ उसको. जेल में डालो. कोर्ट में दोषी साबित करो, क्या उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का चीफ जस्टिस बन चुका है कि वो फैसला करेगा कि किसका घर तोड़ दिया जाए. अगर आफरीन फातिमा के बाप को सजा भी होगी, तो घर कैसे तोड़ते आप. मुझे सजा होगी, तो मेरा घर कैसे तोड़ेंगे आप. मुझे सजा होगी ना, मेरे घर को तो नहीं तोड़ा जा सकता. सारी दुनिया के सामने आपने उस बच्ची के घर को तोड़ा. बुलडोजर लगाकर तुमने आफरीन फातिमा के घर को नहीं तोड़ा, तुमने भारत के रूल ऑफ लॉ पर बुलडोजर चला दिया. तुमने भारत के बुनियाद को कमजोर करने का काम किया."
ओवैसी ने कहा कि "जब भाजपा के मंत्री टेनी का बेटा अपने बाप की गाड़ी से 6 लोगों की जान लेता है तो सुप्रीम कोर्ट उनकी जमानत कैंसिल करती है. तो भाजपा के लोग अजय टेनी का गर नहीं तोड़ते, आफरीन फातमा का तोड़ते हैं. बताओ भेदभाव कौन कर रहा है? अजय का घर तो नहीं तोड़ा जाएगा, फातमा का घर है तो तोड़ा जाएगा ये कौन सा इंसाफ हैं?"
ख्याल रहे कि कुछ दिन पहले भाजपा से निष्कासित नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद देश के कई हिस्सों में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई. इसी कड़ी में प्रयागराज में भी विरोध प्रदर्शन और हिंसा हुई. जिसमें पुलिस ने जावेद मोहम्मद को मुख्य आरोपी पाया. इसके बाद जावेद मोहम्मद के घर पर बुलडोजर चलाया गया. हालांकि जावेद के घर पर बुलडोजर चलाए जाने की वजह उनके घर के नक्शे का पास न होना बताया जाता है.
Video: