Assam Child Marriage and Owaisi: असम में जिन लोगों ने बाल विवाह किया उनके खिलफ एक्शन लिया जा रहा है. पुलिस उन लोगों को भी गिरफ्तार कर रही है जिन्होंने कई साल पहले शादी की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक इस मामले में 2211 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसको लेकर कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि पहले हुए बाल विवाह पर अब एक्शन लेना उचित नहीं है. अब इस मामले में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है. उन्होंने असम सरकार के इस एक्शन पर सवाल खड़े किए हैं.


बीजेपी सरकार का बड़ा फेलियर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पिछले 6 साल से बीजेपी सरकार है ऐसे में ये तो आपका बड़ा फेलियर है. उस वक्त आप क्या कर रहे थे. इस तरह की गिरफ्तारियां करके आप एक बड़ी मुश्किल खड़ी कर रहे हैं. जिन लड़कियों की शादी हो चुकी है अब उनकी देखभाल कौन करेगा. फिर वह चाहे किसी भी धर्म और समुदाय की हों.


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अब तक सरकार ने 4 हजार मामले रजिस्टर किए हैं. अब और केस बुक करने की बात हो रही है. ऐसें में एक बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि आप लड़के को जेल भेज देंगे तो लड़कियों की देखभाल कौन करेगा. ओवैसी ने कहा कि आप वहां स्कूल क्यों नहीं खोल रहे हैं. अभी तक कितने स्कूल खोले गए हैं. कौन रोक रहा है आपको. 


मुसलमानों के खिलाफ है बीजेपी


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी सरकार मुस्लिमों के खिलाफ है उन्होंने ऊपरी असम में भूमिहीन लोगों को जमीन देने का काम किया. लेकिन निचले असम में ऐसा नहीं किया. ओवैसी कहते हैं कि बीजेपी असम के असल मुद्दों पर बात नहीं करती है. 


महिला ने की आत्महत्या


आपको जानकारी के लिए बता दें आज पुलिस एक्शन के डर से एक महिला ने आत्म हत्या कर ली. महिला की शादी 2012 में इस्लाम नाम के एक शख्स से हुई थी. 2019 में उनके पति की कोविड के कारण मौत हो गई. मृत महिला के 2 बच्चे हैं. जब असम में पकड़-धकड़ शुरू हो गई और महिला डर गई, उसे लगा कि शायद अब उसके ससुर को पुलिस पकड़ लेगी. इस डर से उसने आत्महत्या कर ली.