Ashes Series 2023: ऑस्ट्रेलिया ने की वापसी, ख्वाजा के नाम दर्ज हुआ ये रिकॅार्ड
Ashes Series 2023: ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत के बाद. ख्वाजा के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की. टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिया. कैरी 52 रन बनाकर ख्वाजा के साथ क्रिज पर नाबाद है.
Ashes Series 2023: एशेज सीरीज में दोनों दिन बल्लेबाजों के लिए रहा. पहले दिन इंग्लैंड कंगारू गेंदबाजों को परेशान किया और सम्मान जनक स्कोर खड़ा किया वहीं दूसरा दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए रहा.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने उस्मान ख्वाजा ( Usman Khwaja ) की शतकीय पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिया था. ख्वाजा नाबाद क्रिर पर है वहीं उसका साथ विकेट कीपर एलेक्स कौरी ( Alex Carry ) दे रहा है. कैरी 52 रन बना कर खेल रहा है.
दूसरे दिन के खेल शुरु होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ( Aus vs Eng Ashes Series ) टीम के लगातार विकेट गिर रहे थे लेकिन एक तरफ ख्वाजा ने संभाल रखा. और फिर उसका साथ दिया कैसी ने. टॅाप ओर्डर के तीन बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ( David Warner ), मार्नस लाबुशेन,स्टीव स्मिथ जल्दी पवेलियन लौट गए थे. और उस समय ऐसा लग रहा था कंगारू टीम पर इंग्लिश गेंदबाज हावी हो गए हैं. लेकिन ख्वाजा ने पारी को संभाले रखा.
स्टुअर्ट ब्रॅाड की सधी हुई शुरुआत
स्टुअर्ट ब्रॅाड ( Stuart Broad ) के सधी हुई गेंदबाजी के ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को हिला के रख दिया.ब्रॉड ने अपने शुरुआती ओवर में 2 गेंदों पर वॉर्नर और लाबुशेन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. वहीं मोईन अली ( Moeen Ali ) को दो साल बाद पहला विकेट हेड के रूप में मिला.
अनार के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान
ख्वाजा ने अपने नाम दर्ज की ये उपलब्धि
ख्वाजा और हेड के लम्बी पार्टनरशिप के टूटने के बाद. ख्वाजा ने ग्रीन के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन मोईन ने ग्रीन को बोल्ड कर दिया.अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पांच विकेट खो दिया था. जिसके बाद ख्वाजा ने कैरी के साथ शानदार बल्लेबाजी करते हुए क्रीज पर नाबाद है.
ख्वाजा ने अपने नाम एक नया उपलब्धि किया. ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर का 15वां और इंग्लैंड में पहला शतक बनाया है.और ख्वाजा की एशेज में चौथा शतक है.