नई दिल्ली: इन दिनों IAS संजीव खिरवार और पत्नी IAS रिंकू धुग्गा काफी चर्चा में हैं. इन दोनों पति और पत्नी पर आरोप लगा है कि उन्होंने खिलाड़ियों से दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम को खाली करवाकर कुत्ता घुमाया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए इनका ट्रंस्फर कर दिया गया है. संजीव को लद्दाख भेजा गया है, जबि पत्नी रिंकू को अरुनाचल प्रदेश जाने का हुक्म दिया गया है. इस खबर के बीच एक और IAS चर्चा में हैं और वह हैं IAS कीर्ति जल्ली (IAS Keerthi Jalli).


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ IAS संजीव खिरवार और पत्नी IAS रिंकू धुग्गा के खाली स्टेडियम में कुत्ता घुमाते हुए फोटोज वायरल हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ असम के कछार जिले की डिप्टी कमिश्नर कीर्ति जल्ली की तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें कीर्ति जल्ली मिट्टी से सनी हुई हैं और वह बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही हैं.



IFS अनुपम शर्मा ने इन दोनों फोटो को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि दोनों फोटो में नज़र आ रहे लोगों ने UPSC एग्जाम क्लियर किया है. पैगाम साफ है- इम्तिहान में कामयाबी हासिल करना अहम नहीं है. नौकरी हासिल करने के बाद आप क्या करते हैं ये ज्यादा अहम है. मानवता से ही सच्ची मर्यादा मिलती है.



अब सोशल मीडिया पर IAS कीर्ति जल्ली (IAS Keerthi Jalli) की खूब तारीफ हो रही है और लोग इसे तेज़ी से शेयर भी कर रहे हैं. कीर्ति की फोटो को डिप्टी कमिश्नर, कछार के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है. जिसमें फोटो के बारे जानकारी दी गई है,


गौरतलब है कि असम के कछार जिले के 291 गांव सैलाब से प्रभावित हैं. इस बाढ़ से अब तक 1,63,000 लोग मुतासिर हुए हैं. असम में आए सैलाब की वजह से 11,200 घरों को नुकसान पहुंचा है. 


ये भी पढ़ें: मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट पर यूपी सरकार, बताया- किन लोगों के आइसोलेशन जरूरी


ये भी पढ़ें: Watch: मिया खलीफा ने सरेआम पी बीड़ी, बोल्ड वीडियो देख फैंस हुए बेकाबू, आप भी देखें


Zee Salaam Live TV: