Assembly Election 2023: चुनाव आयोग ने तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. ये तीन राज्य मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा हैं. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 16 फरवरी को त्रिपुरा में मतदान होगा और 27 फरवरी को मेघालय और नागालैंड में चुनाव होगा. नतीजों का ऐलान 2 मार्च को किया जाएगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन राज्यों में चुनावी हिंसा ज्यादा नहीं होती है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इन तीनों राज्यों में महिला वोटर्स की तादाद ज्यादा है, यही वजह है यहां चुनावी हिंसा कम देखने को मिलती है.


केंडिडेट्स कब भरे नॉमिनेशन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नॉमिनेशन भरने की तारीख के बारे में चुनाव आयोग ने साफ किया है. त्रिपुरा में 21 जनवरी से 30 जनवरी के बीच नॉमिनेश होंगे. वहीं मेघालय-नागालैंड में 31 जनवरी से 7 फरवरी के बीच. वहीं नाम वापिस लेने की आखिरी तारीख त्रिपुरा में 2 फरवरी है और मेघाल नागालैंड में 10 फरवरी.


82 फीसद ज्यादा पोलिंग स्टेशन


आपको बता दें इस बार 2018 के मुकाबले कई गुना ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. तीनों राज्यों में कुल 9 हजार 125 पोलिंग स्टेशन बने हैं. जिसमें से 376 पोलिंग स्टेशन को केवल महिला स्टाफ ही संभालेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2018 के मुकाबले इस बार  82 फीसद ज्यादा पोलिंग स्टेशन बने हैं.


वोटर्स की तादाद 


आपको जानकारी के लिए बता दें तीनों राज्यों में कुल 62.8 लाख वोटर्स हैं. जिनमें 31.47 लाख महिला वोटर्स हैं. 1.76 लाख पहली बार वोट डालने वाले लोग हैं. इस साल 9 राज्यों में चुनाव होने हैं जिसकी शुरूआत नॉर्थ ईस्ट से हो रही है.


मेघालय 2018 चुनाव के नतीजे


कुल सीटें - 59
कांग्रेस- 21 सीटें
एनपीईपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी)- 19 सीटें


त्रिपुरा 2018 चुनाव के नतीजें


कुल सीटों पर चुनाव- 59
बीजेपी- 35 सीटें
 सीपीआईएम- 16 सीटें
आईपीएफटी- 8 सीटें


नागालैंड 2018 चुनाव के नतीजें


कुल सीटों पर चुनाव- 60
एनपीएफ- 27 सीटें
एनडीपीपी- 17 सीटें
बीजेपी- 12 सीटें
एनपीईपी- 2 सीटें
जेडीयू- 1
अन्य-1