Atiq Ahmed News: अतीक अहमद से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार अतीक के बहनोई और भांजी तो पुलिस ने उठा लिया है. उनके बहनोई धूमनगंज के मरियाडीह गांव में रहते हैं. 26 जुलाई की रात को अतीक के बहनोई डॉक्टर मोहम्मद अहमद को पुलिस ने उठाया था. आरोप लग रहे हैं रात में ही शिवकुटी में रहने वाली मोहम्मद अहमद की बेटी को भी अवैध तौर से पुलिस ने उठाया है,


वकील ने कोर्ट में दी अर्जी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अतीक के वकील विजय मिश्रा ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखल की है. जिसके बाद कोर्ट ने पूरामुफ्ती और शिवकुटी पुलिस को रिपोर्ट पेश करने की बात कही है. अब कोर्ट 31 जुलाई को इस मामले में सुनवाई करेगा. बता दें इससे पहले मेरठ में अतीक अहमद के एक दूसरे बहनोई अखलाक को स्वास्थ्य विभाग से निलंबित किया गया था. आरोप था कि उसने  गुड्डू मुस्लिम को शरण देने का काम किया था.


बाल सुधार गृह में बंद अतीक का बेटे


आपको जानकारी के लिए बता दें अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह में है. कोर्ट से उनकी अभिरक्षा की मागं की गई है. मोहम्मद अहमद की पत्नी शाहीन की ओर से ये मांग की गई है.


अस्पताल के बाहर हत्या


आपको जानकारी के लिए बता दें 16 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की अस्पताल के बाहर हत्या कर दी गई थी. दोनों को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था. तभी मीडिया के भेस में आए हत्यारों ने 14 राउंड फाायरिंग की थी जिसमें दोनों की मौत हो गई थी. इससे पहले 3 अप्रैल को अतीक अहमद का बेटा झांसी में एनकाउंट में मारा गया था.