गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर के बाहर पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से जुड़े पांच युवकों से पूछताछ जारी है. पुलिस को शक है कि उन्हें मुर्तजा के हर गतिविधि की जानकारी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, अब यूपी पुलिस ने मुर्तजा पर UAPA लगाने की तैयारी में है. फिर NIA को इसकी विवेचना दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक, मुर्तजा ने पूछताछ में कुबूल किया है कि मंदिर में पुलिस वालों को मार कर उसकी कोशिश दुनिया में हाइप क्रिएट करने की थी. 


मुर्तजा ने कुबूल की कई अहम जानकारी डिलेट करने की बात
इसके अलावा मुर्तजा ने अपने लैपटॉप और मोबाइल फोन से कई अहम जानकारियों को टिलीट करने की बात कुबूल की है. इससे पहले मुर्तजा अब्बासी के पास से बरामद डोंगल से एटीएस आईपी एड्रेस के जरिए इंटरनेट कॉल की डिटेल पता लगाने की कोशिश कर रही है.  मुर्तजा केमिकल इंजीनियर है, इसलिए आसानी से बम बनाने की तमाम विधियां जानता था. विदेश में बैठे आकाओं ने ही बम के बजाए बांके या चापड़ से हमला करने के निर्देश दिए थे.  


ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के खरगौन में कर्फ्यू में दो घंटे की छूट, मुस्लिम संगठनों ने नमाज़ियों से की ये अपील


काबिले ज़िक्र है कि गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में एटीएस का इन्वेस्टिगेशन तेजी से चल रहा है. बताया जा रहा है कि अब टीम आरोपी अहमद मुर्तजा और उसके परिवार की संपत्ति का विवरण जुटा रही है. बता दें, गोरखनाथ मंदिर में हमले के आरोपी मुर्तजा को बीते गुरुवार एटीएस की टीम लखनऊ ले गई. अब मुख्यालय में उससे दो दिन तक पूछताछ की जा रही है. वहीं, 3 दिन तक पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में एटीएस के विवेचक और अधिकारियों ने उससे पूछताछ की.


Zee Salaam Live TV: