Attack on AAP MLA: दिल्ली के मुस्तफाबाद से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हाजी यूनुस (Haji Yunus) ने जानकारी दी है कि उनकी गाड़ी पर 5 लोगों ने हमला किया. गाड़ी में उनका बेटा और बेटियां सवार थीं. इन्हें रोक कर इनसे बदतमीजी की गई. हाजी यूनुस ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी और पुलिस के साथ दिल्ली के लेफिटीनेंट गवर्नर को टैग करके इस मामले को संज्ञान में लेने को कहा. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.



आप MLA ने किया ट्वीट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाजू यूनुस ने ट्वीट में लिखा कि "कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मेरी गाड़ी पर हमला किया गया, जिसमें मेरा बेटा और बेटियां थीं. 5 युवा शराब के नशे में धुत सफ़ेद Scorpio गाड़ी पर सवार थे, उनके द्वारा मेरी गाड़ी को रोका गया व परिवार वालों के साथ बदतमीजी की गई. @CPDelhi कृपया करके इस पर सज्ञान लें. @LtGovDelhi."


यह भी पढ़ें: Munawar faruqui की फिर बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली में कैंसिल हुआ शो, VHP ने उठाया था सवाल


पुलिस ने किया मामला दर्ज


मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. मामला 24 अगस्त का है. पुलिस के मुताबिक वीडियो में दिख रही गाड़ी के नंबर के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. 


क्या है वीडियो में?


हाजी यूनुस ने गाड़ी पर हुए हमले का वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक गाड़ी के पास आते हैं और हाजी यूनुस की गाड़ी को घेर लेते हैं. गाड़ी में बैठा ड्राइवर कहता है कि गाड़ी विधायक की है और इसमें विधायक का परिवार बैठा है. फिर भी ये लोग गाड़ी के पास आते हैं और ड्राइवर से ठीक से गाड़ी चलाने को कहते हैं. ड्राइवर कार में बैठे लोगों से 112 पर कॉल करने को कहता है. काफी देर तक चले इस विवाद के बाद युवक वहां से फरार हो जाते हैं. 


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.