Atul Suicide: इन दिनों खुदकुशी का एक मामला जो सुर्खियों में है वह है अतुल का. अतुल के खुदकुशी करने के बाद औरतों के लिए बनाए गए कानून और अदालत में केसों पर मिलने वाली तारीखों के बारे में बहस छिड़ गई है. अतुल सुभाष ने शादी इसलिए की थी कि वह आराम से जिंदगी गुजारेंगे लेकिन शादी के बाद हालात ऐसे बने कि उन्हें खुदकुसी करनी पड़ी. बीवी के इल्जामों और अदालत की तारीख पर तारीख में अतुल ऐसे उलझे कि उन्होंने अपनी जान ले ली. अतुल ने मरने से पहले 40 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखें अतुल का वीडियो



शादी के बाद दिक्कतें
अतुल सुभाष का ताल्लुक बेंगलुरू से है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के जौनपुर से ताल्लुक रखने वाली निकिता सिंघानिया से शादी की थी. कुछ दिन तो निकिता अतुल के साथ रही बाद में वह अपने घर जौनपुर आ गई और अतुल के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और घरेली हिंसा का इल्जाम लगाया. इल्जामों से तंग आकर अतुल ने खुदकुशी कर ली. अतुल ने अपने सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में कहा कि उनकी मौते के जम्मेदार उनके ससुराल वाले हैं. उन्होंने बताया कि उनके ससुराव वालों ने उन्हें फंसाने की साजिश रची.


2 साल 140 डेट
अतुल ने बताया कि 2 साल में उन्हें अदालत से 140 बाड डेट मिली. उनको 40 बार बेंगलुरू से जौनपुर जाना पड़ा. उनके परिवार वाले भी कई बार जौनपुर अदालत में गए. उन्होंने बताया कि ज्यादातर मौकों पर अदालत में कुछ नहीं हुआ. अतुल को दफ्तर से महज 23 छुट्टी मिलती थी. वह इस मामले से थक चुके थे. 


यह भी पढ़ें: साथी को गोली मारने के बाद की खुदकुशी, जम्मू व कश्मीर में मिली दो पुलिसवालों की लाश


निचली अदालत और हाई कोर्ट में केस
अतुल ने अपने सुसाइड नोट में जानकारी दी कि निकिता सिंघानिया ने 6 केस निचली अदालतों और 3 केस हाई कोर्ट में दायर किए थे. उनके मुताबिक निकिता ने उनके मां-बाप और भाई पर कत्ल और कत्ल की कोशिस के इल्जाम लगाए. इसके अलावा निकिता ने अननैचुरल सेक्स, दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का भी इल्जाम लगाया. निकिता ने ये भी इल्जाम लगाया कि साल 2019 में अतुल ने पिता से दहेज में 10 लाख रुपये मांगे. इससे निकिता के पिता की मौत हो गई. क्रास एग्जामिन में यह बात साबित भी हो गई. 


अलग-अलग सेक्स की डिमांड
अतुल ने अपने वीडियो में बताया है कि उनकी बीवी अलग-अलग तरह के सेक्स की डिमांड करती थी. उन्होंने बताया कि अलग होने के लिए निकिता ने 2 लाख रुपये महीने की डिमांड की. उसने बच्चे को भी दूर रखा. कभी मिलने नहीं दिया. 


फैमिली कोर्ट पर इल्जाम
अतुल का इल्जाम है कि फैमिली कोर्ट ने उनके साथ इंसाफ नहीं किया. अतुल ने इल्जाम लगाया कि जौनपुर की प्रिंसिपल फैमिली कोर्ट जज से डेट लेने के लिए पैसे देने पड़ते थे. जज ने 3 करोड़ रुपये मेंटिनेंस देने का दबाव बनाया. इस साल केस का निपटारा करने के लिए 5 लाख रुपये मांगे. साल 2022 में पेशकान ने उनसे 3 लाख मांगे.


सुसाइड नोट में अपील
अतुल ने अपने सुसाइड नोट में अदालत से अपील की है कि वह मेरे मां-पिता को परेशान न करें. बीवी से गुजारिश की है कि वह बच्चे को मेरे मां-बाप के हवाले कर दें. उन्होंने परिवार वालों से कहा है कि जब तक इंसाफ न मिले अस्थियों को न बहाए. इसके अलावा अगर न्याय नहीं मिलता है कि मेरी अस्थियों को अदालत के सामने गटर में बहा दें.