आज़मगढ़: इज़राइल और फ़िलिस्तीन के दरमियान जारी टकराऊ और गंज के बीच उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के रहने वाले मौलाना यासिर अख्तर ने लोगों से मुबैयना तौर पर घर और गाड़ी पर फ़िलिस्तीनी झंडा लहराने की अपील की थी. इस अपील के बाद पुलिस फौरन हरकत में आई और आज़मगढ़ के सरायमीर थाना पुलिस ने गुरुवार को मौलाना यासिर अख्तर को गिरफ्तार कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेसबुक के ज़रिए की थी अपील
कस्बा सरायमीर के उत्तरी चुड़िहार मोहल्ला के रहने वाले यासिर अख्तर ने अपने फेसबुक पेज आजमगढ़ एक्सप्रेस पर यह पोस्ट किया था और मुबैयना तौर पर लोगों से घर और गाड़ी पर फिलिस्तीनी झंडा लहराने की अपील की थी.


ये भी पढ़ें: VIDEO: मौलाना तारिक जमील ने सलमान खान की तारीफ के बांधे पुल, कहा- फैन हो गया हूं


फेसबुक पोस्ट के बाद पुसिल ने की कार्रवाई
यासिर अख्तर के फेसबुक पोस्ट को सरायमीर पुलिस ने संजीदगी से लिया और थाने में मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरु कर दी और सर्विलांस सेल की मदद से सरायमीर थाना पुलिस ने गुरुवार को आरोपी यासिर अख्तर को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस ने दिया ये बयान
पुलिस का कहना है कि यासिर का फेसबुक पोस्ट सरकार के फैसले के खिलाफ है, जिसके चलते ही उसकी गिरफ्तारी की गई है. पुसिल ने कहा है कि अगर कोई भी इस तहर की हरकत करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


Zee Salam Live TV: