Baba Bageshwar: पण्डित  धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर बाबा ( Pandit Dhirendra Shastri / Bageshwar Baba ) का दो दिवसीय वनवासी रामकथा के लिए बालाघाट जिले के परसवाड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम भादुकोटा में हुआ.जो कि 24 मई को रात तक चली. बाब बागेश्वर का रामकथा पूरा होने के बाद दिव्य दरबार सजा. उसके बाद जिन लोगों ने अर्जी लगाई थी धीरेंद्र शास्त्री बागेशवर बाबा उन्हें बारी बारी से बुलाते उसेक बाद प्रश्न और सम्सया सुनते उसके बाद बाबा नाम लिखे पर्चे को दिखाकर उन्हें उपचार तथा हल बताते. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अर्जी से मिलने वाले समस्याओं के हल सुनकर बहुत प्रभावित हूई बांग्लादेशी युवती
जब बाबा ये सभी के पर्चे निकालकर उसके हल और उपचार रहे थे तभी बाबा के पास एक बांग्लादेशी युवती ( Bangladeshi woman in Baba Bageshwar Drabar ) का नम्बर आया. तब बाबा बागेश्वर ने उसे बुलाया और उसेक बाद उस युवती से पूछा कि आप आपना बताइए उसके बाद बाबा को लड़की अपना नाम बताती है. और उसके बाबा कहते हैं कि ये हमारी बहन है.और पूछता है कि आप मुझे कब से देखते हैं.तो उस पर बांग्लादेशी युवकी कहती हैं कि मैं आपके वीडियो यूट्यूब पर सात महिने से सुनता हूं. और अर्जी से मिलने वाले समस्याओं के हल सुनकर बहुत प्रभावित हुई.



स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाना चाहती हूं-बांग्लादेशी युवती

अपने स्वेच्छ से सनातन धर्म अपनाना चाहती हूं.और बाबा ने युवती से पूछा की आपको क्योंलगा कि भारत जाना चाहिए तो उसपर युवती ने जवाब दिया कि सनातन धर्म से अच्छा कोई धर्म नहीं है.फिर लड़की रोने लगती है. फिर बाबा युवती को कहता है कि ये जरूरी नहीं हा कि आप अपना धर्म बदलो. बाबा बागेश्वर युवती को कहता है कि आपको किसी ने बुलाया तो नहीं और कोई दबाव तो नहीं है.आपके उपर इसपर लड़की जवाब देती है नहीं.और अंत बाबा पूछते हैं कि आपने अपना वीजा पुलिस को दिखाया तो युवती  ने हां में उत्तर दिया.