Bageshwar Baba on Ghazwa e Hind: मध्य प्रदेश के बागेश्वर के महाराज धीरेन्द्र शास्त्री अपने कामों के लिए कम और विवादित बयानों के लिए ज्यादा जाने जाते हैं. वह रोजाना एक खास समुदाय के खिलाफ जमकर विवादित बयान दे रहे हैं. इन दिनों वह हिंदू जोड़ों की यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने कई विवादित बयान दिए हैं. हिंदू जोड़ों की यात्रा का आज छठा दिन है. यह यात्रा निवाड़ी जिले के घुघसी गांव पहुंची हैं, जहां बाबा ने एक और विवादित बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, "अगर हम एक करोड़ कट्टर हिंदू बना दें तो एक हजार साल तक कोई सनातन धर्म पर उंगली नहीं उठा सकता. यह सीधी सी बात है, अगर कोई इसे समझ ले तो ठीक है, वरना आपकी बहन-बेटियों को लव जिहाद से कोई नहीं बचा सकता, चाहे वो अफसर हों, नेता हों, अभिनेता हों, खास हों या आम, आप अपनी पीढ़ी को लव जिहाद, लैंड जिहाद से नहीं बचा सकते.'


आर-पार के मूड में हैं बाबा
बाबा ने आगे कहा, "हिंदू अपनी मंजिल पर तब पहुंचेंगे जब महिलाएं नारायणी बनेंगी, हिंदू अपनी मंजिल पर तब पहुंचेंगे जब मंदिरों में बनी सभी मस्जिदें फिर से मंदिर में बदल जाएंगी. हिंदू अपनी मंजिल पर तब पहुंचेंगे जब बच्चे-बूढ़े गीता और रामायण के शब्द बोलने लगेंगे. जब राम पर उंगली उठाने वाले की उंगली उसके मुंह में डाल दी जाएगी. हिंदू अपनी मंजिल पर तब पहुंचेंगे जब धर्म विरोधी और लव जिहाद वाले लोग जहां भी उनकी बहन-बेटियां गुजरें, उन पर टेढ़ी नजर न डालें. हिंदू अपनी मंजिल पर तब पहुंचेंगे जब हिंदू हिंदुस्तान में हिंदू राष्ट्र का झंडा फहराएंगे."


बाबा ने की हिंदुओं को जगाने की अपील
इतना ही नहीं बाबा ने हिंदुओं से जागने की अपील करते हुए कहा, "जो होना है वो जल्दी होना चाहिए. हिंदू जागे या न जागे तो अच्छा है, लेकिन अगर वो जल्दी जाग जाए और इस्लामिक राष्ट्र बन जाए तो और भी अच्छा है. हम किसी भी हद तक जाने के मूड में हैं, चाहे वो गजवा-ए-हिंद हो या भगवा-ए-हिंद. हिंदू-मुस्लिम पर कौन बहस करेगा, ये होना चाहिए, वो होना चाहिए, जो होना है वो जल्दी होना चाहिए."


यूपी पुलिस के बल पर देता हूं बयान- बाबा
इसके साथ ही बाबा ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पुलिस पर चुटकी लेते हुए कहा कि हम प्रशासन के बल पर ये सब बात बोल रहे हैं. हमें कुछ नहीं करना है. हम इसे उनके हवाले कर देंगे और कहेंगे कि इसे स्कॉर्पियो में ले जाओ. स्कॉर्पियो एक घटिया लाइट गाड़ी है. यह कभी भी पलट सकती है. पलटी और खेल खत्म. यूपी पुलिस तो यूपी पुलिस है.


पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि एमपी भी कम नहीं है. कल तक हम आपकी सुरक्षा में थे। कल सुबह से हमें एमपी जाना है. एमपी भी कमाल का है. हमारे छतरपुर में पुलिस वालों पर पथराव हुआ तो एमपी पुलिस बुलडोजर नहीं क्रेन मशीन लेकर आई. मकान तोड़े गए, वहां गाड़ियां खड़ी थीं, उन्हें भी तोड़ दिया गया.