Bank Holidays July 2022: भले ही इंटरनेट बैंकिंग और UPI ने पैसों के लेन देन को बहुत आसान बना दिया हो लेकिन अभी भी कुछ ऐसे काम हैं जो बिना बैंक जाए नहीं हो पाते. देश की एक बड़ी आबादी आज भी बैंक जाकर अपने काम कराती है. इसलिए बैंकों की छुट्टी (Bank Holidays) के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है. जुलाई महीने में 14 दिन यानी तकरीबन आधा महीना बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको बैंक में कोई काम हो तो छुट्टियों की लिस्ट पता कर लें. 


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जारी करता है छुट्टियों की लिस्ट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जुलाई महीने में बैंक में 14 दिन के अवकाश भारतीय रिजर्व बैंक ने तय किए हैं. यह अलग अलग कारणों से हैं. यह अवकाश रविवार को मिला कर हैं. दरअसल रिजर्व बैंक हर क्षेत्र और राज्य में पड़ने वाले त्योहारों को देखते हुए बैंक में अवकाश तय करता है. इसका मतलब यह है कि अगर जम्मू कश्मीर में किसी दिन बंद है तो हो सकता है कि केरल में उस दिन बैंक खुले हों. 


ख्याल रहे कि बैंकों की छुट्टी की लिस्ट आरबीआई जारी करता है. इसमें महीने के दूसरे और चौथे शनिवार शनिवार के अलावा महीने के चारों रविवार को बैंक बंद रहता है. इसके अलावा राय्जों के ऐतबार से हर राज्य में अलग अलग छुट्टियां होती हैं. 


यह भी पढ़ें: मुंबई: ताश के पत्तों की तरह ढह गई चार मंजिला इमारत, एक की मौत, कई लोग अभी भी फंसे


किस दिन बैंक रहेंगे बंद?


एक जुलाई- कांग रथ यात्रा- भुबनेश्वर और इंफाल बैंक हॉलीडे
तीन जुलाई- रविवार सभी बैंक बंद रहेंगे
सात जुलाई- खर्ची पूजा- अगरतला बैंक हॉलीडे
नौ जुलाई- शनिवार ईद-उल-अधा (बकरीद) सभी बैंक बंद रहेंगे
दस जुलाई- रविवार सभी बैंक बंद रहेंगे
ग्यारा जुलाई- ईज-उल-अजा- जम्मू और श्रीनगर बैंक हॉलीडे
तेरह जुलाई: भानू जयंती- गंगटोक बैंक हॉलीडे
चौदह जुलाई- बेन डिएनखलाम- शिलांग बैंक हॉलीडे
सोलह जुलाई- हरेला- देहरादून बैंक हॉलीडे
सत्तरह जुलाई- रविवार सभी बैंक बंद रहेंगे
तेइस जुलाई: शनिवार महीने का चौथा शनिवार सभी बैंक बंद रहेंगे
चौबीस जुलाई- रविवार सभी बैंक बंद रहेंगे
छब्बीस जुलाई- केर पूजा- अगरतला बैंक हॉलीडे
एक्तीस जुलाई- रविवार सभी बैंक बंद रहेंगे


Video: