Barabanki Building Collapse: बाराबंकी में बिल्डिंग ढहने से 2 लोगों की मौत, 14 घायल
Barabanki Building Collapse: बाराबंकी में बिल्डिंग ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई है, वही 14 लोग घायल हुए हैं. मलबे में फंसे लोगों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया.
Barabanki Building Collapse: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार सुबह एक ईमारत ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 14 लोग बुरी तरह घायल हो गए. 10 घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भेजा गया है. ये हादसा फतेहपुर थाना क्षेत्र में हुआ है.
बाराबंकी में बड़ा हादसा
हादसे के बाद इलाके में शोर मच गया. फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए स्थानीय लोग मशक्कत करने लगे और पुलिस को जानकारी दी गई. जानकारी के मुताबिक यह मकान हाशिम नाम के एक शख्स का था. मलबे में आसपास के लोग भी दब गए. जिला अस्पताल सीएमएस ने दो लोगों के मरने की पुष्टि की है.
16 लोग मलबे में दबे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसपी दिनेश सिंह ने जानकारी दी कि मकान के मलबे में 16 लोग दबे हुए थे. जिनमें से 12 लोगों को निकाल लिया गया है और 4 लोग अभी भी फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि सुबह 3 बजे हाशिम नाम के एक शख्स का मकान गिरने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को मलबे से निकाला गया.
2 लोगों की मौत
इस हादसे में जान गवाने वाले लोगों में रोशनी बानो और हकीमुद्दीन हैं. वहीं घायल हुए शकीला, महक, सलमान, जैनब, सुल्तान, सुलसुम, जफरूल और समीर का इलाज किया जा रहा है.
ठाणे में भी हुआ हादसा
बीते रोज महाराष्ट्र के ठाणे में भी बिल्डिंग ढहने से दो लोगों की जान गई थी. जिसमें से एक 8 साल की बच्ची भी थी. हादसे में पांच लोग बुरी तरह से घायल हुए थे. पुलिस ने मृतकों को लेकर जानकारी दी थी कि उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.