Bareilly में मदरसे के छात्रों के साथ मारपीट, जय श्रीराम लिख वीडियो किया पोस्ट
Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग मदरसे के छात्रों को पीटते नजर आ रहे हैं. पूरी खबर पढ़ें.
Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में मदरसा के छात्रों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. आरोपियों ने इसे जय श्री राम लिखकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. दावा किया है कि आरोपियों ने आला हजरत दरगाह पर जा रहे मदरसा छात्रों से मारपीट की और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वीडियो में रक्तचरित नाम का गाना लगाया हुआ है. वीडियो ब्लैक एंड व्हाइट में है, जिसमें साफ तौर पर मारपीट को साफ देखा जा सकता है. बरेली पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है. वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की मांग की गई है. दो लगातार मामले आने से बरेली का माहौल संजीदा हो गया है.
मंदिर की दीवार पर लिखा 786
इससे पहले मंदिर की दीवार पर 786 लिखा गया था. जिससे हिंदू समुदाय में नाराजगी है. दो समुदाय के साथ जुड़ा होने की वजह से यह मामला पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती बन हया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मदरसे के छात्रों के साथ मारपीट का मामला बरेली में मठिया के पास आया है. जिन्हें घेरकर मारपीट की गई है. आरोप लगाया जा रहा है कि छात्रों से जबरन धार्मिक नारे लगवाए गए हैं. इस दौरान छात्रों ने नारे लगाने से इनकार किया तो उनके साथ मारपीट की गई. पुलिस दोनों मामलें के बाद अलर्ट हो गई है और इन्हें गंभीरत से लिया है.