Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में मदरसा के छात्रों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. आरोपियों ने इसे जय श्री राम लिखकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. दावा किया है कि आरोपियों ने आला हजरत दरगाह पर जा रहे मदरसा छात्रों से मारपीट की और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो में रक्तचरित नाम का गाना लगाया हुआ है. वीडियो ब्लैक एंड व्हाइट में है, जिसमें साफ तौर पर मारपीट को साफ देखा जा सकता है. बरेली पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है. वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की मांग की गई है. दो लगातार मामले आने से बरेली का माहौल संजीदा हो गया है.



मंदिर की दीवार पर लिखा 786


इससे पहले मंदिर की दीवार पर 786 लिखा गया था. जिससे हिंदू समुदाय में नाराजगी है. दो समुदाय के साथ जुड़ा होने की वजह से यह मामला पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती बन हया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


मदरसे के छात्रों के साथ मारपीट का मामला बरेली में मठिया के पास आया है. जिन्हें घेरकर मारपीट की गई है. आरोप लगाया जा रहा है कि छात्रों से जबरन धार्मिक नारे लगवाए गए हैं. इस दौरान छात्रों ने नारे लगाने से इनकार किया तो उनके  साथ मारपीट की गई. पुलिस दोनों मामलें के बाद अलर्ट हो गई है और इन्हें गंभीरत से लिया है.