एलन मस्क को पछाड़ कर ये शख्स बना दुनिया का सबसे अमीर आदमी, जानें नेट वर्थ
Forbs ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी कर दी है. इसके मुताबिक Bernard Arnault दुनिया के सबसे अमीर आदमी तो एलन मस्क दूसरे नंबर के अमीर बन गए हैं.
Forbs ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है. इसके मुताबिक एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर आदमी नहीं हैं. बल्कि वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं. अब उनकी जगह बिजनेसमैन Bernard Arnault ने ले ली है. Bernard Arnault की कुल नेट वर्थ 186.5 अरब डॉलर है. अब वह दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं.
कौन हैं Bernard Arnault?
बर्नार्ड अरनॉल्ट लग्जरी प्रोडक्ट ग्रुप LVMH Moët Hennessy – Louis Vuitton (लुई विटॉन मोएट हेनेसी) के अध्यक्ष और सीईओ हैं. उनकी पैदाइश मार्ट 1949 में फ्रांस के इक बिजनेस परिवार में हुआ था. उन्होंने इकोले पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने के बाद फेरेट-सविनेल कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ इंजीनियर के तौर पर काम शुरू किया.
दूसरे नंबर पर पहुंचे एलन मस्क
Forbs के मुताबिक एलन मस्क की नेट वर्थ में गिरावट आई है. इसलिए वह दुनिया में सबसे अमीर लोगों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. हालांकि उन्होंने काफी दिनों तक अपनी पोजिशन पहले नंबर पर बनाए रखी. एलन मस्क की नेट वर्थ 181.3 अरब डॉलर है. दोनों की नेट वर्थ के दरमियान 5.2 अरब डॉलर का ही अंतर है.
यह भी पढ़ें: तवांग में झड़प पर चीनी सेना ने दिया बयान, भारत से जताई ये उम्मीद
बेजोस को छोड़ा था पीछे
इलेक्ट्रॉनिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के CEO एलन मस्क साल 2021 में दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने. उन्होंने बिजनेसमैन जेफ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए यह मकाम हासिल किया था. जेफ बेजोस अब दुनिया में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Gautam Adani हैं.
तीसरे नंबर पर हैं गौतम अडानी
गौतम अडानी दुनियाभर में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में तीसने नंबर पर कायम हैं तो वहीं एशिया में वह सबसे ज्यादा अमीर आदमी हैं. एशिया में सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रिलायंस इंड्स्टीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं.
Zee Salaam Live TV: