नई दिल्ली: 100 से ज्यादा भोजपुरी गाना गा चुके भोजपुरी गायक विनय शर्मा को राष्ट्रीय राजधानी में नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. विनय शर्मा के रूप में पहचाने गए आरोपी को 21.508 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया. 


10 अगस्त को मिली थी सूचना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा कि पश्चिम जिले के नारकोटिक्स स्क्वॉड के कर्मचारियों को 10 अगस्त को विशेष सूचना मिली थी कि विनय नाम का एक ड्रग तस्कर इंद्रपुरी के टोडापुर गांव के शास्त्री मार्ग टी प्वाइंट पर किसी से मिलने आएगा. 


आरोपी हुआ गिरफ्तार


इसके बाद पुलिस की एक टीम गठित की, जिसने टोडापुर के पास जाल बिछाया और सुबह करीब साढ़े 10 बजे आरोपी विनय को देखा गया. डीसीपी बंसल ने कहा, "पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. तलाशी में उसके पास से कुल 21.508 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया." इसी के तहत पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी गायक को गिरफ्तार कर लिया है.


जारी है जांच


दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि "इस संबंध में इंदरपुरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि भोजपुरी गायक के पास इतनी बड़ी मात्रा में गांजे की खेप कहां से आई? इसका पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है."


यह भी पढ़ें: RSS ने जारी किया अपने कार्यालय में तिरंगा फहराने का VIDEO, भागवत भी आ रहे नज़र


कौन हैं विनय शर्मा


पुलिस ने बताया कि विनय शर्मा बिहार में सिवान के रहने वाले हैं. वह भोजपुरी गायक हैं. अब तक 100 से ज्यादा गाने का गा चुके हैं. दिल्ली पुलिस आने वाले 15 अगस्त की वजह से एलर्ट पर है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस हर जगह जांच कर रही है.


बटला हाउस से गिरफ्तार हुआ संदिग्ध


इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ISIS का ऑनलाइन प्रोपेगेंडा चलाने वाले एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था. आरोपी का ताल्लुक बिहार से था. 


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.