Bibhav Kumar with Kejriwal: अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार के जरिए स्वाति मालीवाल के साथ गलत बर्ताव किया. जिसके बाद काफी विवाद हुआ और पार्टी ने इस मामले में एक्शन लेने की बात कही. अब वही विभव कुमार अरविंद केजरीवाल के साथ लखनऊ हवाई अड्डे पर दिखा दिया. इस दौरान आम आदमी पार्टी लीडर संजय सिंह भी वहां मौजूद थे.


लखनऊ में अरविंद केजरीवाल के साथ दिखे विभव कुमार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेस करने वाले हैं. यही वजह है कि वह लखनऊ पहुंचे हैं. उनके साथ संजय सिंह ने भी लखनऊ शिरकत की है. जब वह उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंचे तो वहां विभव कुमार उनके पीछे दिखाई दिए. इस मसले को लेकर बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है.


बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने अरविंद केजरीवाल की आलोचना की और स्वाति मालीवाल के साथ कथित दुर्व्यवहार के लिए विभव कुमार को दंडित करने के बारे में उनसे सवाल किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ''संजय सिंह जी कह रहे थे कि आप विभव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे लेकिन आपने उन्हें पूरे देश का दौरा कराना शुरू कर दिया."


क्या है स्वाति मालिवाल का आरोप?


सोमवार को AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ "मारपीट" की. इस मामले में पुलिस ने कहा कि उन्हें स्वाति मालिवाल की ओर से कोई फॉर्मल शिकायत नहीं मिली है. पुलिस ने कहा कि सुबह 9.34 बजे एक महिला की पीसीआर कॉल मिली थी, जिसने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर उसके साथ मारपीट की गई है.


डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, एमके मीना ने कहा, कुछ देर बाद एमपी मैडम थाने आईं. हालाँकि, वह यह कहकर चली गई कि वह बाद में शिकायत देंगी." अधिकारी ने कहा कि वह फोन कॉल मालिवाल के नंबर से आया था.