Iftar Party: सऊदी अरब की मदद से इंडोनेशिया में हुई इतिहास की सबसे बड़ी इफ्तार पार्टी
Indonesia: इंडोनेशिया में सऊदी अरब की मदद से देश की सबसे बड़ी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस मौके पर तकरीबन 1200 मीटर लंबा दस्तरख्वान बिछाया गया. जिस पर हजारों की तादाद में लोगों ने शिरकत की और रोजा इफ्तार किया.
Indonesia Iftar Party: सऊदी अरब के धार्मिक मामलों और दावत-ओ-इरशाद के तहत इंडोनेशिया के इतिहास में सबसे बड़ी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है. इंडोनेशियाई के सुमात्रा के द्वीप में यह इफ्तार पार्टी हुई. जिसमें तकरीबन 1200 मीटर लंबा दस्तरख्वान सजाया गया था. जिसके दोनों तरफ बैठकर हजारों लोगों ने रोजा इफ्तार किया.
इफ्तार पार्टी के उद्घाटन समारोह में पश्चिम सुमात्रा के गवर्नर, इंजीनियर महिल्दी अंसारुल्लाह, जकार्ता में सऊदी अरब दूतावास अहमद बिन ईसा अल-हाज़मी और कई राजनीतिक व इस्लामी हस्तियों और यूनिवर्सिटियों की तरफ से इस पार्टी में शिरकत की गई. इंडोनेशियाई आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक यहां 1,200 मीटर तक फैले दस्तरख्वान पर 8,000 से ज्यादा इंडोनेशियाई शहरियों ने रोजा इफ्तार किया.
पश्चिम सुमात्रा के गवर्नर ने कहा कि सरकार इस दस्तरख्वान को देश के इतिहास के सबसे लंबे इफ्तार दस्तरख्वान के तौर पर ग्नीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की कोशिश करेगी. उन्होंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस शाह सलमान बिल अब्दुल अजीज और शाह सलमान की तरफ से यह कराई गई इस इफ्तार पार्टी का शुक्रिया अदा किया गया.
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह के अच्छे कामों से दोनों भाई देशों की सरकारों और लोगों के बीच संबंध मजबूत होंगे. इफ्तार पार्टी में सऊदी अरब के ईसा अल-हाजमी ने सुमात्रा को इस उदार दान के लिए धन्यवाद दिया. इसके अलावा उन 40 रेस्टोरेंट्स और 400 वर्कर्स का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने इस इफ्तार में खाने के सामान से जुड़े काम किए.
ZEE SALAAM LIVE TV