नई दिल्ली: बिहार असेंबली इंतेखाबात को लेकर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने आज प्रेस कांफ्रेंस के चुनावों की तारीखों ऐलान कर दिया है. इलेक्शन कमिश्नर सुनील अरोड़ा ऐलान करते हुए बताया कि बिहार में 3 मरहलों (चरणों) में इंतेखाबात होंगे. पहले मरहले (चरण) के लिए 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी. दूसरे महरले के लिए 3 नवंबर, तीसरे मरहले के लिए 7 नवंबर और 10 नवंबर को चुवान के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में 70 से ज्यादा मुल्कों ने चुनाव को टाला है लेकिन यह लोगों का जम्हूरी हथियार है. इसलिए हम इसे नहीं टालेंगे. बिहार असेंबली का सेशन 29 नवंबर को खत्म हो रहा है. वहां पर कुल 243 सीटें हैं, जिसमें 38 सीटें SC और 2 सीटें ST के लिए रिज़र्व हैं.


उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यह सबसे बड़ा और पहला चुनाव होगा. नए सिक्योरिटी पैमानों के तहत चुनाव कराए जाएंगे. इसके साथ ही पोलिंग बूथ पर वोटर्स की तादाद को भी घटाया जाएगा. इन चुनावों में 46 लाख मास्क और 6 लाख PPE किट, 7 लाख सैनिटाइजर, 23 लाख हैंड ग्लव्स, 6 लाख फेस शील्ड का इस्तेमाल किया जाएगा.  का इस्तेमाल किया जाएगा. 


इस बार पोलिंग बूथ पर वोटर्स की तादाद घटाई गई है. एक पोलिंग बूथ पर सिर्फ एक हजार मतदाता होंगे. बिहार में कुल वोटर्स की तादाद 7.79 करोड़ है. जिसमें महिला वोटर्स 3.39 करोड़ हैं. इलेक्शन के लिए कुल 1.89 लाख बैलेट यूनिट EVM बिहार भेजी जाएंगी. इस बार वोटिंग के वक्त वक्त में इज़ाफा किया गया है. इलेक्शन सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. 


Zee Salaam LIVE TV