Bihar News: देशभर में मुसलमानों के खिलाफ जहर उगला जा रहा है. हाल के दिनों में मुसलमानों के प्रति नफरत अपने चरम पर है. नेताओं से लेकर संतों तक, हर कोई मुसलमानों के खिलाफ जहर उगल रहा है. इसी कड़ी में बिहार बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने एक बार फिर मुसलमानों के खिलाफ जहर उगला है. उन्होंने मुसलमानों को मुल्क के लिए खतरा बताया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के लिए मुसलमान हैं खतरनाक- MLA
बीजेपी विधायक ने कहा कि आतंकवादी कौन है? देशद्रोही कौन है? सैनिकों को कौन मारता है? मुसलमान ही है. आरजेडी पर हमला करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि आरजेडी इन लोगों का समर्थन करती है. आरजेडी और मुसलमान देश के लिए खतरनाक हैं. उनको अपने बयान पर पछतावा भी नहीं है और वह अपने बयान पर कायम है.



मुसलमानों का नहीं चाहिए वोट- बीजेपी विधायक
उन्होंने आगे कहा, "पूरे मुल्क को कौन अव्यवस्थित करता है? सनातन धर्म को वोट देने वालों का विरोध कौन करता है? मुल्क में आतंकवादी कौन है? मस्जिद पर मंदिर के अवशेष कहां मिले हैं? ये सब हरकतें कौन करता है? ये सब मुसलमान ही करते हैं और मुसलमानों का समर्थन कौन करता है? आरजेडी के लोग करते हैं. हमें मुसलमानों का वोट नहीं चाहिए, क्योंकि मुसलमान देश के लिए खतरनाक हैं. हम उनका वोट क्यों लें."


राजद पर बोला हमला
इंजीनियर शैलेंद्र ने राजद पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राजद का नाश होना चाहिए, ये राजद नहीं मियां है, कोई भी प्रत्याशी हो, मियां है, तिलक लगाता है और रखता है. ये हमें नहीं, मंदिरों को, मोदी जी को, सनातन धर्म को हराता है. 10 साल तक हमने मुसलमानों को सड़क, ट्रांसफार्मर सब कुछ दिया, लेकिन हमें 10 वोट भी नहीं दिए. तुम हिंदू हो, हिंदू बनो, अगर नहीं बनोगे तो तुम्हारा दुर्भाग्य है, हम तुम सबको मार देंगे. गाली देते हुए उन्होंने कहा कि हम एक बच्चा पैदा करते हैं, वो 20 बच्चे पैदा करता है.