Bihar By Polls 2024: बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शाम 5 बजे तक साफ़ हो गए. इस उपचुनाव में एनडीए ने अच्छा प्रदर्शन किया है. चार में से चार सीटों पर NDA के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. वहीं, राजद के लिए ये परिणाम बड़े झटके की तरह है. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, इमामगंज से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) की उम्मीदवार दीपा कुमारी, बेलागंज से सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) की मनोरमा देवी और रामगढ़ से भाजपा के अशोक कुमार सिंह ने जीत हासिल दर्ज की.  इस बीच, तरारी में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया, जो इस निर्वाचन क्षेत्र में उसकी पहली जीत है. यहाँ शक्तिशाली नेता सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत ने सीपीआई (एमएल) के राजू यादव को 10,612 मतों से हराया है. ये सीट पहले राजद की थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जन सुराज का साफ संकेत
इस उपचुनाव के नतीजे बिहार में सत्तारूढ़ NDA, विपक्षी महागठबंधन "इंडिया" और  प्रशांत किशोर की नवगठित 'जन सुराज पार्टी' के लिए स्पष्ट संकेत लेकर आया है. NDA का फ्यूचर जहाँ  बिझार में ब्राइट नज़र आ रहा है, वहीँ  राजद सहित INDIA गठबंधन के सहयोगी दलों के लिए उपचुनाव में मिले संकेत अच्छे नहीं है, जबकि जन सुराज को लेकर पिछले एक साल से प्रशांत किशोर की मेहनत रंग लाती दिख रही है. उपचुनाव में जन सुराज के उमीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर जन सुराज आने वाले चुनाव में ऐसा ही प्रदर्शन करती है, तो ये बिहार में राजद के वजूद पर खतरा पैदा कर सकती है. जनसुराज राजद को रिप्लेस कर उसकी जगह ले सकती है. अगर हम जन सुराज को लेकर विपक्षी खेमे के उन आरोपों और आशंकाओं पर भी भरोसा कर लेते हैं कि जनसुराज भाजपा की मुखौटा पार्टी है, तो भी भाजपा यहाँ अपनी रणनीति में सफल और विपक्षी चारो खाने चित होते दिख रहे हैं.


इन सीटों पर 'जन सुराज'को जीत के अंतर से ज्यादा वोट
इमामगंज से जीत दर्ज करने वाली दीपा को कुल 53,435 मत और उनके उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार रोशन कुमार ने 47,490 वोट मिले. वहीं, जन सुराज पार्टी के कैंडिडेट जितेंद्र पासवान को 37,103 मत मिले.


वहीं, बेलागंज सीट से जद (यू) की उम्मीदवार मनोरमा देवी अंतिम राउंड की काउंटिंग के बाद 73,334 मत पाकर जीत हासिल करने में सफल रहीं. इस सीट पर विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद के कैंडिडेट विश्वनाथ कुमार सिंह को 51,943 वोट और तीसरे स्थान पर रहे जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद अमजद को 17,285 वोट मिले. बेलागंज में जेडी(यू) की मनोरमा देवी ने आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह पर 21,391 मतों के अंतर से निर्णायक जीत हासिल की, जिससे आरजेडी का इस सीट पर तीन दशक पुराना कब्जा टूट गया.यह जीत आरजेडी के लिए बड़ा झटका है, जिसने 1990 के दशक से इस सीट पर कब्जा किया हुआ था. 


इसके अलावा रामगढ़ में बीजेपी के अशोक कुमार सिंह ने 62,257 वोट हासिल कर जीत दर्ज की.दूसरे स्थान पर रहे बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सतीश कुमार यादव ने 60,895 वोट और तीसरे स्थान पर रहे जन सुराज पार्टी उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह ने 6,513 वोट मिले.