Bihar Firing News: बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने अंधाधुंध गोलोबारी की, जिससे लोग दहशत में आ गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है जबकि लोग इसे बेगूसराय की घटना से भी जोड़ कर देख रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, वैशाली जिले के मड़ई चौक के पास रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. अपराधियों ने कई राउंड फायर किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं: छोड़ना चाहते हैं सिगरेट? तो अपनाए ये गज़ब के उपाय, धुएं से भी दूर भागने लगेंगे आप


घटना में कोई नुकसान नहीं!


पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. नगर थाना के पुलिस निरीक्षक सुबोध सिंह ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से तीन खाली खोखे बरामद किए हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के नुकसान की खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रों की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


बेगूसराय की घटना से जोड़ रहे लोग


कई लोग इस घटना को बेगूसराय की घटना से जोड़कर देख रहे हैं. गत मंगलवार को बेगूसराय में अपराधियों ने सिलसिलेवार गोलीबारी की थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी तथा 10 लोग घायल हो गए थे. इस मामले में अबतक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


यह भी पढे़ं: सुबह बिस्तर छोड़ने में आता है आलस? तो अपनाएं ये 4 टिप्स, झट से उठ खड़े होंगे आप


पुलिस का बयान



फायरिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए हाजीपुर के सिटी थाना के एसएचओ शैलेंद्र कुमार ने बताया, 'हमें सूचना मिली कि मोटरसाइकिल पर सवार किसी व्यक्ति ने गोली चला दी. हम मौके पर पहुंचे और गोलियों के खोखे देखे. हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि उनका इरादा किसी लक्ष्य पर गोली चलाने का था या बेतरतीब ढंग से फायरिंग करने का। जांच जारी, सीसीटीवी की जांच की जा रही है.'


इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.