किडनी ट्रान्सप्लांसट के बाद भी लालू यादव फिर हुए बीमार; मुंबई के निजी अस्पताल में हुए भर्ती
Bihar News: किडनी ट्रान्सप्लांट के दो साल बाद लालू यादव को फिर से मुंबई के उसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां पूर्व सीएम का साल 2014 में महाधमनी वाल्व रिप्लेसमेंट की सर्जरी हुई थी. सूत्रों ने बताया कि एक-दो दिनों में राजद नेता को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाएगी.
Lalu Yadav News: बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( Lalu Yadav ) का इलाज मुंबई के एक प्राइवेट हॉस्पिचल में चल रहा है. राजद नेता को दिल से जुड़ी समस्याओं की शिकायत के बाद मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट ( Asian Heart Institute ) में भर्ती कराया गया था. जहां बुधवार को लालू को एंजियोप्लास्टी ( Angioplasty ) की गई. सूत्रों ने बताया कि 76 साल के पूर्व सीएम को एक या दो दिन में छुट्टी मिलने की उम्मीद है.
राजद नेता लालू की सेहत के बारे में सूत्रों ने बताया कि लालू यादव की इससे पहले भी साल 2014 में इसी अस्पताल में महाधमनी वाल्व रिप्लेसमेंट की सर्जरी हुई थी. इसके बाद साल 2018 और 2023 में फॉलो-अप के लिए लालू एक बार फिर इसी हॉस्पिटल में आए थे. लालू का इलाज मशहूर डॉ संतोष डोरा और डॉ तिलक (सुवर्णा) की अगुआई वाली टीम कर रही है.
2022 में लालू ने किडनी का कराया था ट्रान्सप्लांसट
बता दें, लालू यादव पिछले कई सालों से सेहत से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं. साल 2022 में लालू यादव की तबियत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद अदालत ने उन्हें इलाज करने की इजात दी. इसी साल नवंबर महीने में छोटी बेटी रोहिणी ( Rohini Acharya ) ने पिता लालू यादव को किडनी दान किया. लंबे वक्त तक किडनी संबंधी बीमारियों से जूझने के बाद आखिरकार लालू ने बेटी से मिली किडनी का सिंगापुर में प्रत्यारोपण कराया था.
यह भी पढ़ें:- J&K पहुंचते ही किया सजदा, फिर PM मोदी और गृहमंत्री पर विफरे बारामूला सांसद इंजीनियर रशीद
56 से ज्यादा बीमारियों से लालू यादव है पीड़ित
सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव 56 से ज्यादा तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं. वो फिलहाल पटना में रह रहे हैं, जहां उनका स्थानीय डॉक्टरों की टीम नियमित चेक-अप करते हैं. यहां बताते चलें कि लालू की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में ही रहती हैं. सिंगापुर के डॉक्टरों और बेटी रोहिणी के कहने पर ही लालू यादव ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए तैयार हुए थे. जिसके बाद नवंबर 2022 में लालू यादव का सिंगापुर के एक हॉस्पिटल में सफस किडनी का प्रत्यारोपण हुआ.