Bihar News: पूर्णिया में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 4 की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने कही ये बात
Purnia News: बिहार के जिला पूर्णिया से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है. जहां ग्यारह हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गिरने से एक ही घर के चार महिलाओं की मौत हो गई. मामला पूर्णिया के टिकापट्टी थाना का मामला है.
Purnia News: बिहार के जिला पूर्णिया से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है. जहां ग्यारह हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गिरने से एक ही घर के चार महिलाओं की मौत हो गई. मामला पूर्णिया के टिकापट्टी थाना का मामला है.
जहां गोरियर पूरब पंचायत की कुछ महिलाएं धान की रोपनी कर रही थी तभी अचानक से तार गिर गया जिसके चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. और एक को हॅास्पीटल ले जाने के समय रास्ते में मौत हो गई. और दो महिला काफी नाजुक स्थिति में है.
मरने वालें में मां बेटी भी शामिल है. रेणु देवी और उनकी बेटी माला देवी और परिवार के दो लोग शामिल है. बाकी दो सगी बहनों का इलाज चल रहा है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बिजली काटे जाने तक तार जमीन पर गिरा था और ऐसा लग रहा था कि जमीन पर कुछ दहाड़ रहा है. और आवाजें बहुत ही डरावना था. मौके पर आस पास काम कर रहे मजदूरों ने मदद की.
गांव में घटना से मचा कोहराम
जैसे ही घटना की जानकारी परिवार वालों को हुई घर में चीख पुकार से सबकी आंखें नम हो गई. गांव में चार मौत से सन्नाटा छा गया है. बिजली विभाग जैसे ही इस मामले की जानकारी हुई बिजली आपूर्ती को बंद कर दिया. पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर सभी शवों को कब्जे में लेकर के पॅस्टमॅार्टम के लिए भेज दिया.
सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक
इस भयानक घटना की जानकारी जैसे ही प्रदेश के सीएम को चला तो मरने के वाले प्रति अपना गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. और परिवार को ढांढस दिया और घायलों को जल्द ठीक होने की कामना की. सीएम ने मरने वाले परिवार को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का अदिकारियों को आदेश दिया. घायलों के भेहतर इलाज के लिए सही से व्यवस्था करने का आदेश दिया.