Bihar News: डीजल चोरी के आरोप में AIMIM जिला अध्यक्ष गिरफ्तार, इस खास तरीके से देता था घटना को अंजाम
Bihar News: जिला अररिया में पुलिस ने शुक्रवार को डीजल चोरी मामले में एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है. AIMIM नेता 2015 में नरपतगंज विधानसभा से चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं.
Bihar News: बिहार के जिला अररिया में पुलिस ने 11 जुलाई को AIMIM ( All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen ) के नेता को डीजल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. AIMIM नेता रहमत अली वर्तमान में जिला अध्यक्ष हैं. उन्होंने खास तौर पर डिजाईन किए गए ट्रक का इस्तेमाल कर के चोरी को अंजाम दिया. आरोपी नेता अररिया के नरपतगंज थाना इलाके के सोनपुर चकोरवा गांव का निवासी है.
वहीं इस मामले पर अररिया सदर के एसडीपीओ राम पुकार सिंह ( SDPO Rampukar Singh ) ने कहा, “आरोपी डीजल चोरी करने के लिए एक अनोखे तरीके का इस्तेमाल कर रहा था. वो उच्च दबाव वाले पंप से सुसज्जित विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए ट्रक का उपयोग कर वह अपने ट्रक को अन्य ट्रकों के साथ खड़ा करता था, और पाइप की मदद से ही कुछ मिनटों में डीजल निकाल लेता था”.
आरोपी का दावा
अररिया जिला ( Araria news ) पुलिस ने एनएच 57 स्थित हरियाबाड़ा टोल प्लाजा से हाई प्रेशर पंप से लैस ट्रक को भी जब्त कर लिया है. जब्त किए गए ट्रक आरोपी नेता रहमत अली के भाई कुर्बान अली के नाम पर रेजिस्टर्ड है. इसी बीच, रहमत ने दावा किया कि है कि उसे चोरी के मामले में फंसाने के लिए राजनीतिक साजिश रची गई गई है.
पार्टनर के साथ इन 10 बातों का रखेंं ख्याल, नहीं तो संबंधों में पड़ जाएगी दरार
ऑटो ड्राइवर से बना नेता
रहमत एक समय में ऑटो ड्राइवर हुआ करता था. जिसने पिछले कुछ सालों में खूब पैसा कमाया. वह पहले पूर्व सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व वाली जन अधिकार पार्टी में शामिल हुए थे. लेकिन बाद में वह AIMIM में शामिल हो गये और अररिया के जिला अध्यक्ष बन गये. वो 2015 में नरपतगंज विधानसभा ( Narpatganj News ) से चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं.