Bihar News: बिहार के अररिया जिले में एक दैनिक अखबार के पत्रकार विमल कुमार यादव की प्रेमनगर गांव में शुक्रवार यानी 18 अगस्त 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में ज्यादा जानकारी देने के लिए जिले के एसपी आज सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अररिया पुलिस ने ट्वीट कर बताया, "रानीगंज थाना अंनर्गत दैनिक जागरण अखबार के पत्रकार विमल कुमार यादव के हत्याकांड में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है."



अररिया के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा, "शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच जारी है. फॉरेंसिक विशेषज्ञों और खोजी कुत्तों को बुलाया गया है. बताया जाता है कि विमल का पड़ोसी के साथ पुराना विवाद था. सभी पहलुओं से जांच की जा रही है."


बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं जबकि बिहार में निर्दोष नागरिकों, पत्रकारों और यहां तक ​​कि पुलिसकर्मियों की भी हत्या की जा रही है. अररिया में जो हुआ वह वाकई दुखद है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले 'घमंडिया' महागठबंधन की राज्य में सरकार बनने के बाद से ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं."