Bihar News: Muzaffarpur में पलटी स्कूल के बच्चों से भरी नाव; 18 स्टूडेंट अब भी लापता
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है. स्कूल के बच्चों से भरी नाव गायघाट थाना इलाके के बागमती नदी में पलट गई, जिसमें 18 बच्चे लापता हो गए हैं. नाव पर कुल 34 बच्चे सवार थे. ये हादसा स्कूल जाने के दौरान हुआ.
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है. स्कूल के बच्चों से भरी नाव गायघाट थाना इलाके के बागमती नदी में पलट गई, जिसमें 18 बच्चे लापता हो गए हैं. नाव पर कुल 34 बच्चे सवार थे. ये हादसा स्कूल जाने के दौरान हुआ. सूचना मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है.
घटना के बाद गोताखोरों की मदद से बच्चों को नदी से बाहर निकाला जा रहा है. कई बच्चों को नदी से बाहर निकालने में कामयाबी हासिल हुई है, लेकिन अभी भी 18 छात्र लापता हैं. घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है.
नदी में तेज बहाव होने की वजह से गोताखोरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि. गोताखोर लगातार लापता बच्चों को खोजने की कोशिश कर रहे हैं. स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
इतनी बड़ी घटना होने के बाद लोगों में काफी नाराजगी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वो सालों से इस नदी पर पुल की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगो का अनदेखा कर दिया गया. नाव पर छात्रों के साथ कुछ महिलाओं के भी सवार होने की बात साने आ रही है. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
आज मुजफ्फरपुर में सीएम का दौरा
इस हादसे के बाद मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur News ) प्रशासन में हड़कंप मच गया है. दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार, 14 सितंबर को मुजफ्फरपुर में कैंसर अस्पताल का उद्धाटन करने पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री को पहुंचने से पहले ये हादसा हो गया.
सीएम ने कहा
घटना पर प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया और उन्होंने कहा, "मुजफ्फरपुर के डीएम घटना की जांच कर रहे हैं. इस हादसे में प्रभावित लोगों के परिवारों को सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जाएगी."
दरभंगा में नाव पलटने से हुई थी पांच लोगों की मौत
इसस पहले भी दरभंगा ( Darbhanga News ) जिले में नाव डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई थी.ये घटना कुशेश्वरस्थान इलाके के कमला नदी में हुई थी.