Saran News: बिहार के जिला सारण के थाना मशरक में ड्यूटी पर तैनात थे तभी हाथ में पिस्टल लहराते हुए बाईक सवार पहुंच गए जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी सहम गए. कोई भी कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार ने अपना हेलमेट उतार जैसे ही अपनी पहचान बताए सभी सैल्यूट करने लगे.  सिविल ड्रेस में सारण पुलिस अधीक्षक ( SP SARAN GAURAV MANGLA ) उसके बाद बाइक से ही कर्णकुदरिया गोलंबर पर पहुंच कर वहीं ड्यूटी पर तैनात दारोगा पर हथियार तान दी, फिर क्या पलक झपकते ही दारोगा ने भी अपनी पिस्टल निकाल कर सिविल ड्रेस में बाइक सवार एसपी पर तान दिया. इसके बाद एसपी ने अपनी पहचान बताया जिसके बाद सैल्यूट कर पुलिस अधीक्षक से पुरुस्कार पाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंवला कई बीमारियों में है रामबाण, शरीर को देता है 10 बड़े फायदे



एसपी ने दिए निर्देश
सारण एसपी डॉ. गौरव मंगला ने ये तरीका अपराधियों से निपटने के लिए दिया. सारण एसपी अपने अदिकारियों के साथ सिविल ड्रेस में बाइक पर सवार होकर शहर के मशरक थाना के बाद गस्त पर पुलिस कर्मी पर सख्ती दिखाया और कई निर्देश भी दिए.


जमादार की हो रही काफी चर्चाएं
एसपी मशरक थाना पहुंचे. सबसे ज्यादा चर्चाएं ड्यूटी पर तैनात जमादार विपिन कुमार की हो रही है. एसपी ने जमादार पर हथियार तान दिया था जिसके बाद ओडी ऑफिसर ने भी सख्ती दिखाई. हथियार ताने देख वहां पर मौजूद  लोग भागने लगे. जमादार की सख्ती देख कर एसपी ने तुरंत अपनी पहचान बताई और कार्ड दिखाया. जिसके बाद स्थिति सही हुआ. इस नए तरीके से एसपी ने बेहतरीन सीख दी. इस तरह की ट्रेनिग से पुलिसकर्मियों को अपराधियों से निपटने के लिए अलग तरह की सीख मिली. जिसकी चर्चाएं पूरे शहर में हो रही है