Bengal: चुनाव के बाद हुई हिंसा में अब तक 11 लोगों की मौत, 5 मई को BJP का मुल्क गीर धरना
The Bharatiya Janata Party (BJP) has announced a nationwide dharna: हिंसा के वाक्यात के खिलाफ, बीजेपी ने 5 मई को मुल्क गीर धरना देने का ऐलान किया है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे के ऐलान के बाद ही रियासत के कई हिस्सों से हिंसा की खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक हिंसा के इन वाक्यात में 11 लोगों की जान जा चुकी है. बीजेपी ने इलज़ामल लगाया है कि इन 11 में से 9 उसके कारकुन थे, जिन्हें टीएमसी के गुंडों ने मार दिया.
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इलज़ाम लगाया कि सोमवार देर शाम भी बर्द्धमान में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत मौत हो गई.
बंगाल में होने वाले हिंसा इन वाक्यात पर मरकज़ी वज़रात दाखिला ने बंगाल हुकूमत से रिपोर्ट मांगी है. हिंसा और आगजनी की इन घटनाओं पर गवरनर जगदीप धनखड़ ने भी डीजीपी को समन किया है और होम सेक्रेटरी से रिपोर्ट मांगी है. वहीं बीजेपी के रियासती सदर दिलीप घोष ने रविवार शाम को चुनाव बाद हिंसा को लेकर गवरनर को मेमोरेंडम सौंपा है.
हिंसा के खिलाफ बीजेपी का मुल्क गीर धरना
वहीं इन हिंसा के वाक्यात के खिलाफ, बीजेपी ने 5 मई को मुल्क गीर धरना देने का ऐलान किया है. बीजेपी के मुताबिक, ये धरना सभी कोविड प्रोटोकॉल को फालो करते हुए किया जाएगा.
जेपी नड्डा का बंगाल दौरा
उसके अलावा आज बीजेपी के कौमी सदर जेपी नड्डा (JP Nadda) पश्चिम बंगाल (West Bengal) का दौरा करेंगे. इस दौरे में वह हिंसा का शिकार हुए कार्यकर्ताओं के घरवालों से भी मुलाकात करेंगे.
Zee Salam Live TV: