Himachal Pradesh Election: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं. इससे पहले भाजपा ने यहां अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. भाजपा ने लोगों से यूनिफार्म सिविल कोड लाने का वादा किया है साथ ही 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिमला में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 11 बड़े वादे किए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेपी नड्डा जब चुनावी घोषणा पत्र जारी कर रहे थे तब उनके साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश पार्टी अध्यक्क्ष सुरेश कश्यप, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्य नेता मौजूद रहे. घोषणा पत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि "भाजपा सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता (UCC) लाएगी. इस उद्देश्य के लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई जाएगी और उनकी रिपोर्ट के आधार पर राज्य में यूसीसी लागू किया जाएगा."


यह भी पढ़ें: Mahmood Madani ने कहा अल्पसंख्यकों पर हो रहा जुल्म, इन रिपोर्ट्स का दिया हवाला


उन्होंने आगे कहा कि "भाजपा सरकार चरणबद्ध तरीके से 8 लाख से ज्यादा रोजगार के मौके देगी. इसमें सरकारी नौकरियां और आर्थिक महकमों में चल रहे काम शामिल होंगे." 


भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में 11 बड़े वादे
1. समान नागरिक संहिता लागू करेंगे.
2. छोटे किसानों को हर साल अतिरिक्त 3000 रुपये दिए जाएंगे.
3. 8 लाख नए रोजगार देंगे.
4. हर गांव तक सड़क पहुंचेगी.
5. प्रदेश के प्रमुख तीर्थस्थलों को विकसित करेंगे, हिमतीर्थ पर्यटक सर्किट शुरू करेंगे.
6. सेब किसानों के लिए पैकेजिंग सामग्री पर जीएसटी को 12% तक सीमित करेंगे.
7. 5 नए मेडिकल कॉलेज खोलेंगे, मोबाइल क्लीनिक वैन भी दोगुनी करेंगे.
8. 900 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड बनाएंगे.
9. बलिदानी सैनिकों के आश्रितों के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाएंगे.
10. वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सर्वे करेंगे और न्यायिक आयोग से ऐसी संपत्तियों के अवैध उपयोग की जांच कराएंगे.
11. सरकारी कर्मचारियों के वेतन की विसंगतियों को दूर करेंगे.


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.