नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जम्मू और कश्मीर के मुद्दे पर गुरुवार को होने वाली ऑल पार्टी मीटिंग से पहले, जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात कर अपनी रणनीति पर चर्चा की. पार्टी हेडक्वॉर्टर में हुई इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू और कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रवींद्र रैना, पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता और निर्मल सिंह शामिल हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जराए के मुताबिक, इस मीटिंग में इस बात चर्चा हुई कि ऑल पार्टी मीटिंग पार्टी की रणनीति क्या रहेगी. वर्ष 2019 में आर्टिकल 370 हटाए जाने और जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिए जाने के बाद से यह केंद्र और जम्मू कश्मीर की मुख्यधारा के राजनीतिक नेताओं के बीच पहली बैठक है. इस मीटिंग के लिए कोई एजेंडा तय नहीं किया गया है और जम्मू कश्मीर के नेताओं ने कहा कि वे इसमें शामिल होकर खुले मन से अपने विचार रखेंगे.


यह भी पढ़ें: कर्नाटक: झूठी शान की खातिर दलित लड़के और मुस्लिम लड़की का खेत में कत्ल


ऑल पार्टी मीटिंग में शामिल होने वाले नेता
नेशनल कांफ्रेंस (NC) के फारुख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) और उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah)
कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad), गुलाम अहमद मीर (Ghulam Ahmad Mir), ताराचंद (Tara Chand)
पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti)
बीजेपी के निर्मल सिंह (Nirmal Singh), कवींद्र गुप्ता (Kawinder Gupta) और रविंद्र रैना (Ravinder Gupta)
पीपुल कांफ्रेंस के मुजफ्फर बेग (Muzaffar Baig) और सज्जाद लोन (Sajjad Lone)
पैंथर्स पार्टी के भीम सिंह (Bhim Singh)
सीपीआईएम के एमवाई तारीगामी
जेके अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी


ZEE SALAAM LIVE TV