नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने संसदीय बोर्ड में बड़ा बदलाव किया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पार्टी के संसदीय बोर्ड से हटा दिया गया है. जहां इन दोनों सीनियर नेताओं को बोर्ड से हटाया गया है तो वहीं बीएस येदियुरप्पा, सुधा यादव, इकबाल सिंह लालपुरा, सर्बानंद सोनोवाल, के. लक्ष्मण को नए सदस्यों के रूप में संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया है. 


अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष बनने वाले दूसरे सिख


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल हम बात करेंगे इकबाल सिंह लालपुरा के बारे में जिन्हें पहली बार बीजेपी की संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया है. अभी इकबाल सिंह लालपुरा राष्ट्रीय अल्पसंख्य आयोग के अध्यक्ष हैं. राष्ट्रीय अल्पसंख्य आयोग के अध्यक्ष बनने से पहले इकबाल सिंह लालपुरा बीजेपी के प्रवक्ता की भूमिका निभा रहे थे और अल्पसंख्यक सिख समुदाय से आते हैं. इकबाल सिंह लालपुरा 1992 में अल्पसंख्यक आयोग को विधायी शक्ति मिलने के बाद से इसके अध्यक्ष बनने वाले वाले दूसरे सिख हैं. लालपुरा से पहले साल 2003 में तरलोचन सिंह आयोग के अध्यक्ष बने थे. 


साल 2012 में भीजेपी में हुए थे शामिल


लालपुरा ने आईपीएस अधिकारी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान एसएसपी अमृतसर, एसएसपी तरंतरन और अतिरिक्त महानिरीक्षक सीआईडी अमृतसर के रूप में कार्य किया. वह सेवानिवृत्ति के बाद 2012 में भाजपा में शामिल हुए थे.


14 किताबों के लेखक हैं लालपुरा 


राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने से पहले, वह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और टेलीविजन बहसों में एक लोकप्रिय चेहरा थे. लालपुरा ने सिख दर्शन और इतिहास पर लगभग 14 किताबें लिखी हैं, जैसे 'जपजी साहिब एक विचार', गुरबानी एक विचार' और 'राज करेगा खालसा' वगैरह.


ये भी पढ़ें: Nitin Gadkari: संसदीय बोर्ड से बाहर हुए नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान, 3 नए चेहरे शामिल


जब पंजाब में आतंकवाद अपने चरण पर था. इस दौरान इकबाल सिंह लालपुरा में अपने काम के बदौलत सुर्खियां बटोरी थी और कई अवार्ड हासिल किए थे. उन्होंने जो पुरस्कार जीते हैं उनमें राष्ट्रपति पुलिस पदक, सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक, शिरोमणि सिख साहित्यकार पुरस्कार, सिख विद्वान पुरस्कार आदि शामिल हैं. वह जरनैल सिंह भिंडरावाले को गिरफ्तार करने के लिए चुने गए तीन अधिकारियों में से एक थे.


जब साल 2020-2021 में किसान संघर्ष के दौरान, लालपुरा ने पंजाब के विभिन्न हिस्सों का बार-बार दौरा किया और संगरूर और बरनाला में विरोध का सामना करना पड़ा. वह राज्य के रोपड़ जिले का रहने वाला है.




ये वीडिये भी देखिए: Rohit Sharma News: रोहित शर्मा को रेस्टोरेंट जाना पड़ा महंगा, निकालने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस !