नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों से पार्टी के स्थापना दिवस से लेकर 20 अप्रैल तक केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण व महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने और जनता के बीच जाकर काम करने को कहा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने यह बात भाजपा संसदीय दल की बैठक में कही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सांसदों से स्थापना दिवस पखवाड़े के तहत अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में प्रतिदिन एक बड़ा आयोजन करने और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने को कहा.


ये भी पढ़ें: क्या है पुलिस कमिश्‍नर प्रणाली जिसे गाजियाबाद, मेरठ समेत कई जिलों में लागू करने की तैयारी में है योगी सरकार


आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से अपने अपने संसदीय क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा तालाब खुदवाने को भी कहा. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत कई सीनियर नेता और पार्टी के सांसद मौजूद थे. संसद सत्र के दौरान सामान्यत: प्रत्येक मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक होती है. मौजूदा बजट सत्र के दौरान संसदीय दल की यह आखिरी बैठक थी.


ये भी पढ़ें: Ayodhya Accident: बड़ा हादसा! अयोध्या में बस पलटी, 3 की मौत 30 घायल


Zee Salaam Live TV: