BJP Candidates 1st List For Hariyana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 मद्देनजर बीजेपी ने बुधवार, 4 सितंबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 67 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर पार्टी ने अंतिम मुहर लगाई है.  राज्य के सीएम नायब सिंह सैनी को पार्टी ने लाडवा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है, जबकि पूर्व मंत्री अनिल विज को अंबाला सीट से टिकट दिया गया है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में नौ मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है. इसके साथ ही दो सीटिंग MLA की सीट बदल दी गई है. इसके अलावा तीन मंत्रियों के भी टिकट काटे गए हैं. सोहना से संजय सिंह, बवानी खेड़ा से विशंभर वाल्मीकि और रनियां विधानसभा से रणजीत चौटाला को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, बीजेपी हाईकमान ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को नलवा की जगह बरवाला सीट से प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव को रेवाड़ी से मैदान में उतारा है, जबकि एक सीटिंग राज्यसभा MP किशन लाल पंवार को इशराना सीट से टिकट दिया गया है, वहीं, एक दिन पहले बीजेपी में शामिल देवेंद्र बबली को टोहाना से मैदान में उतारा है.  इस लिस्ट ने बीजेपी ने 8 महिलाओं पर भी भरोसा जताया है.


यहां देखें बीजेपी की पहली लिस्ट:-



बीजेपी ने इन नौ मौजूदा MLAs के काटे टिकट
1. फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता
2. बवानी खेड़ा से विशंभर वाल्मीकि
3. गुरुग्राम से सुधीर सिंगला ,
4. सोहना से राज्य मंत्री संजय सिंह
5. रतिया से लक्ष्मण नापा
6. अटेली से सीताराम यादव
7. पेहवा से पूर्व मंत्री संदीप सिंह
8. रनिया से कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला
9. पलवल से दीपक मंगला