महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट
![महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/10/20/3339970-bjp.gif?itok=2YrRUDCi)
Maharashtra BJP Candidate List: भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 99 प्रत्याशियों के नाम हैं. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण पश्चिम से मैदान में उतारा.
Maharashtra BJP Candidate List: भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 99 प्रत्याशियों के नाम हैं. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण पश्चिम से मैदान में उतारा. जबकि प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी ने नंदुरबार से विजय कुमार गवित, मालावार हिल्स से मंगल प्रभात लोढ़ा को और धुले से अनूप अग्रवाल टिकट दिया है.
इस लिस्ट में मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष सेलार के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें वांड्रे पश्चिम सीट से मैदान में उतारा गया है. पार्टी के सीनियर नेता और लोकसभा सांसद नारायण राणे के बेटे नितेश राणे को कांकावली से टिकट दिया है, जिस सीट का वह वर्तमान में विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं.
अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में जामनेर से गिरीश महाजन, बल्लारपुर से सुधीर मुनगंटीवार, मालाबार हिल से मंगल प्रभात लोढ़ा, कोलाबा से राहुल नार्वेकर और छत्रपति के वंशज छत्रपति शिवेंद्र राजे भोसले शामिल हैं.
यहां देखें पूरी लिस्ट......
महायुति सीटों का नहीं हुआ है बंटवारा
महायुति गठबंधन, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल हैं, ने विधानसभा चुनावों के लिए अपने सीट-बंटवारे समझौते की घोषणा नहीं की है. लेकिन भाजपा अपने लक्ष्य के मुताबिक उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. भाजपा का लक्ष्य 150 सीटों पर चुनाव लड़ने का है. लेकिन उसे अपने सहयोगियों के साथ कड़ी बातचीत का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें:- चंपई सोरेन को सरायकेला तो बाबूलाल मरांडी को धनवार से टिकट, BJP ने जारी की पहली लिस्ट
एक चरण होगा मतदान
महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.