Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री की बिहार यात्रा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजद जहां शास्त्री के विरोध में खड़ी नज़र आ रही है, वहीं भाजपा के नेता उनकी कथा में शामिल होकर उनके समर्थन में उतर गए हैं. भाजपा नेता उनके दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं. दोनों पार्टियों के विवाद के बीच पटना से खबर आई है कि धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टरों पर कालिख पोत दी गई है. साथ ही विवादित शब्द भी लिखे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबरों के मुताबिक पटना के डाक बंगला चौराहा समेत कई इलाकों में धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे को लेकर उनके स्वागत में पोस्टर चिपकाए गए हैं. मंगलवार की देर रात इनमें से कई पोस्टरों में उनके चेहरे पर कालिख पोत दी गई है. पोस्टरों पर 420 और चोर भी लिखा गया है. जराए के मुताबिक यह काम रात के अंधेरे में कुछ लोगों के ज़रिए किया गया है. अब इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स स्प्रे से बाबा बागेश्वर के पोस्टर पर कालिख पोत रहा है. इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर्स फाड़ने की घटना घटी थी. 


बता दें कि कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों पटना में हैं. नौबतपुर इलाके में उनकी हनुमंत कथा चल रही है, जिसे सुनने के लिए हर दिन लाखों लोग जुट रहे हैं. बुधवार को कथा का आखिरी दिन है. बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को धीरेंद्र शास्त्री पर बिहारियों को गाली देने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था बाबा बिहारियों को गाली देने का काम कर रहे हैं. उनके पटना आगमन का भी राजद के कई नेताओं ने विरोध किया था.


इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी धीरेंद्र शास्त्री के उस बयान को अमूल्य करार दिया जिसमें शात्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही थी. 


ZEE SALAAM LIVE TV